|
सावधान! मोटापा आपका वंश ख़त्म कर सकता है | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मोटापे के खतरों से सभी वाकिफ़ हैं लेकिन नए शोध से पता चला है कि मोटापे का असर शुक्राणुओं पर भी पड़ता है. स्पेन के अबेरडीन विश्वविद्यालय के शोध के अनुसार मोटे लोगों में शुक्राणुओं की गुणवत्ता ख़राब होती है जिससे उनके जीवनसाथी के गर्भवती होने के अवसर कम होते हैं. अबेरडीन विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने दो हज़ार ऐसे पुरुषों पर शोध किया जिनकी पत्नियाँ गर्भ धारण नहीं कर पा रही थीं. वैज्ञानिकों के अनुसार मोटे लोगों में शुक्राणुओं की गुणवत्ता ख़राब होने की वजह उनके अंडकोष के आसपास भी चर्बी का जम जाना है. इस चर्बी की वजह से शुक्राणु अंडकोष के अंदर ही गर्मी की वजह से नष्ट हो जाते हैं. लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि वज़न घटाने से इस कमी से छुटकारा पाया जा सकता है. वैज्ञानिकों ने ये बात यूरोप में 'फ़र्टीलिटी' पर हुए एक सम्मेलन के दौरान कही. वैसे वैज्ञानिक ये पहले ही बता चुके हैं कि उन महिलाओं को गर्भधारण करने में मुश्किल आती है जिनका वज़न अधिक होता है. पुरुषों पर किए गए अपने इस शोध के लिए वैज्ञानिकों ने उन्हें बॉडी-मास इंडेक्स(बीएमआई) यानी शरीर और उसके द्रव्यमान के अनुपात के अनुसार चार अलग-अलग समूहों में बाँटा था. इस अध्ययन में पता चला कि मोटे और वज़नदार लोगों के मुक़ाबले जिन पुरुषों का 'बीएमआई' 20-25 होता है उनमें सामान्य शुक्राणुओं की संख्या अधिक होती है. इसके अलावा शोधकर्ताओं ने ये भी बताया कि ऐसे पुरुषों में वीर्य की मात्रा भी अधिक होती है. स्पेन में सम्मेलन स्पेन के बार्सिलोना शहर में हुई 'यूरोपियन सोसायटी फ़ॉर ह्यूमन रीप्रोडक्शन एंड एंब्रियोलॉजी' की बैठक में ये सारी बातें सामने आई हैं. वैज्ञानिकों ने बताया कि ऐसे पुरुष जिनका वज़न अधिक होता है यानी जिनका 'बीएमआई' ज़्यादा होता है उनमें वीर्य की मात्रा भी कम पाई जाती है और इसमें कमज़ोर शुक्राणुओं की तादाद अधिक होती है. हालांकि, शोध के लिए बनाए गए पुरुषों के चारों समूहों में शुक्राणुओं की मात्रा यानी की उनकी संख्या में कोई कमी नहीं पाई गई. इस बैठक के दौरान कई दूसरे शोध भी पेश किए गए. जिनमें ये बात सामने आई कि मोटापे की वजह से शुक्राणुओं में 'डीएनए' के नष्ट हो जाने का ख़तरा भी बढ़ जाता है. इस शोध को करने वाले डॉक्टर घियाथ शेयाब का कहना है, "वो पुरुष जो अपने जीवनसाथी से बच्चे की उम्मीद करते हैं उन्हें पहले अपना वज़न सही रखना होगा." "इस तरह से वो अपना बीएमआई भी सामान्य रख सकेंगे जो कि उनके लिए दोहरा फ़ायदा होगा."
डॉक्टर शेयाब का कहना है, "एक नियमित दिनचर्या, संतुलित खान-पान और रोज़ाना कसरत करने से सामान्य 'बीएमआई' को बनाए रखा जा सकता है." वैज्ञानिक अब इस बात का अध्ययन कर रहे हैं कि ख़राब गुणवत्ता वाले वीर्य किस हद तक गर्भधारण न हो पाने के लिए ज़िम्मेदार होते है. ताकि ये पता लगाया जा सके कि वज़न बढ़ने से शुक्राणु कैसे कमज़ोर हो सकते हैं? शोध करने वाले डॉक्टर शेयाब का कहना है कि शुक्राणुओं के कमज़ोर होने की कई और वजहें भी हो सकती हैं. "मोटे आदमी में हॉर्मोन स्तर, अधिक चर्बी की वजह से अंडकोषों के अंदर शुक्राणुओं का गर्मी से नष्ट हो जाना और असामान्य जीवनशैली भी एक वजह है." वहीं, डॉक्टर इयान कैंपबैल का कहना है कि आमतौर पर ये देखा गया है कि मोटे लोगों के बच्चों की संख्या भी कम होती है. वैसे वैज्ञानियों ने इस शोध के दौरान धूम्रपान, शराब का सेवन और अधिक उम्र को भी ध्यान में रखा था. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारतीयों में मोटापे का जीन!06 मई, 2008 | विज्ञान 'महामारी बन रहा है मोटापा'20 फ़रवरी, 2008 | विज्ञान मोटापा पहुँचा सकता है पैरों को नुक़सान26 नवंबर, 2006 | विज्ञान यूरोप में मोटापे पर बैठक26 मई, 2004 | विज्ञान 'मोटापा रोकने के लिए बनी वैक्सीन'01 अगस्त, 2006 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||