|
फ़ीनिक्स ने भेजीं मंगल की तस्वीरें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का यान फ़ीनिक्स मंगल ग्रह पर उतर गया है और उसने वहाँ से तस्वीरें भेजनी शुरू कर दी हैं. इस अंतरिक्ष यान में कोई यात्री नहीं है. वैज्ञानिक इस मिशन के ज़रिए ये खोजने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या मंगल पर जीवन संभव है. वैज्ञानिकों का मानना है कि मंगल ग्रह पर बर्फ़ देखी गई है और यहाँ जीवन हो सकता है. फ़ीनिक्स पर एक रोबोटनुमा भुजा भी लगी हुई है जो मंगल की सतह पर खुदाई भी करेगी. ये भुजा सतह के नीचे मौजूद बर्फ़ या पानी की खोज करेगी. अपनी इसी भुजा की मदद से फ़ीनिक्स मंगल की सतह की मिट्टी उठाएगा. फ़ीनिक्स ये दोनों नमूने वैज्ञानिक शोध के लिए पृथ्वी पर लेकर आएगा. लंबी यात्रा दस महीने की लंबी यात्रा करके फ़ीनिक्स मंगल पर पहुँच पाया है. फ़ीनिक्स मंगल के उत्तरी हिस्से पर उतरा है और नासा के वैज्ञानिकों के मुताबिक उसके आख़िरी सात मिनट सबसे कठिन थे. नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार मंगल पर उतरने के लिए इसकी गति 20 हज़ार किलोमीटर प्रति घंटे से घटाकर कम की गई. उसके बाद इसे मंगल की सतह पर स्थिर होने के लिए कई कौशल इस्तेमाल किए गए. इस मिशन से जुड़े हुए ब्रिटेन के ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के डेविड केटलिंग का कहना है, " फ़ीनिक्स के उतरने का चरण पूरी यात्रा का सबसे ज़्यादा उत्तेजना और तनाव से भरा हुआ पल था." डेविड केटलिंग ने बताया कि अगर सब कुछ योजना के अनुसार होता है तो फ़ीनिक्स मंगल पर अपना तीन महीने का मिशन शुरू करेगा. इस दौरान वो मंगल की सतह के नीचे बर्फ़ की मौजूदगी की खोज करेगा. 1971 के बाद से अब तक मंगल पर इस तरह से 11 बार किसी यान को उतारने की कोशिश की जा चुकी है. लेकिन सिर्फ़ पाँच बार ही इसमें कामयाबी मिली है. फ़ीनिक्स को पिछले साल चार अगस्त को फ़्लोरिडा के केप केनेवरल अंतरिक्ष केंद्र से छोड़ा गया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें मंगल ग्रह पर दल भेजेगा नासा29 नवंबर, 2007 | विज्ञान मंगल ग्रह के लिए अंतरिक्ष यान रवाना04 अगस्त, 2007 | विज्ञान सकुशल धरती पर लौटीं सुनीता22 जून, 2007 | विज्ञान नासा और इसरो में ऐतिहासिक समझौता09 मई, 2006 | विज्ञान गूगल और नासा ने जोड़े तार19 दिसंबर, 2006 | विज्ञान नासा फिर अंतरिक्ष उड़ानें शुरू करेगा17 जून, 2006 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||