BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 26 अप्रैल, 2008 को 19:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मलेरिया से मौतें रोकने का नया लक्ष्य
मच्छर
मलेरिया से निपटने की कोशिशें अब तक बहुत क़ामयाब नहीं हुई हैं
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने वर्ष 2010 तक मलेरिया से होने वाली मौतों को रोकने की अपील की है.

मलेरिया से दुनिया भर में हर साल 90 प्रतिशत मौतें होती हैं जिनमें से 90 प्रतिशत मौतें अफ़्रीकी देशों में होती हैं.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा है कि अफ़्रीकी देशों को वो सारी सुविधाएँ मुहैया होनी चाहिए जो इस बीमारी की रोकथाम के लिए ज़रुरी हैं जिसमें मच्छरदानी और छिड़काव करने वाली दवाएँ शामिल हैं.

उन्होंने 2010 के लक्ष्य के बारे में कहा, "हमारे पास संसाधन हैं और बीमारी से निपटने की सारी जानकारियाँ हैं लेकिन हमारे पास एक हज़ार से भी कम दिन हैं."

उल्लेखनीय है कि इस बीमारी से हर साल पचास करोड़ लोग प्रभावित होते हैं.

बान की मून ने अपने संदेश में कहा है कि अफ़्रीका के उन सभी लोगों को जिन्हें मलेरिया का ख़तरा है छिड़काव वाली दवा और मच्छरदानी उपलब्ध करवाई जाएगी, विशेषकर महिलाओं और बच्चों को.

उन्होंने 50 करोड़ लोगों के लिए मच्छरदानी उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण देने और बीमारी पर शोध करने की अपील भी की.

वर्ष 2010 की समय सीमा को उन्होंने एक 'बड़ा लेकिन हासिल किया जा सकने वाला' लक्ष्य बताया है.

हालांकि इससे पहले मलेरिया पर नियंत्रण की जितनी कोशिशें हुई हैं वो क़ामयाब नहीं हो सकी हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
मलेरिया की दवा बनेगी असरदार
02 अक्तूबर, 2005 | विज्ञान
मलेरिया के टीके का सफल परीक्षण
15 अक्तूबर, 2004 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>