BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 09 मार्च, 2008 को 05:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शराब भगाए दिल के रोग !
शराब का जाम
शोध में सामने आया है कि 'वाइन' की निश्चित मात्रा दिल के रोगों को दूर रख सकती है
शराब आपको दिल की बीमारियों से बचाएगी. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. ताज़ा शोध से पता चला है कि शराब की एक निश्चित मात्रा लेने पर दिल से संबंधित रोगों का ख़तरा 38 प्रतिशत तक कम हो जाता है.

अमरीका के दक्षिणी कैरोलिना प्रांत में वैज्ञानिकों ने 7,500 लोगों पर शोध करके ये निष्कर्ष निकाला है.

'अमेरिकन मेडिकल जर्नल' में छपी इस शोध के मुताबिक चार साल के अध्ययन के दौरान फ़ायदा उन लोगों में दिखा जिन्होंने शराब की ख़ास किस्म 'वाइन' ली.

क्या और कैसी है शोध ?
7,500 लोगों पर शोध
38 प्रतिशत तक ख़तरा हुआ कम
महिलाओं ने लिया एक पैग
पुरुषों ने लिए रोज़ाना लिए दो पैग

वैज्ञानिक दिल की एक खास बीमारी 'एथेरोसिलिरोसिस' पर शोध कर रहे थे जिसमें हृदय की धमनियां सख्त हो जाती हैं.

लेकिन हृदय रोग विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि शराब दिल की हर बीमारी का इलाज नहीं है.

'वाइन' है फ़ायदेमंद !

इस शोध के के लिए वैज्ञानिकों ने जिन साढ़े सात हज़ार लोगों को चुना था वो शराब नहीं पीते थे.

 शराब नहीं पीने वाले अगर शराब की एक निश्चित मात्रा रोज़ाना लेते हैं तो इससे वो हृदय रोग के ख़तरे को काफ़ी कम कर सकते हैं.
डाना किंग, वैज्ञानिक

बाद में इनमें से छह फ़ीसद लोगों ने बेहद कम मात्रा में शराब पीनी शुरू कर दी.

जिसमें से महिलाओं ने रोज़ाना का एक पैग और पुरुषों ने दो पैग लिए.

इस रिसर्च के दौरान दक्षिण कैरोलिना के मेडिकल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने लगातार इन लोगों के हृदय की गतिविधि, उनके रहन-सहन के ढंग और उनके परिवेश के अलावा उनके वज़न पर नज़र रखी.

शोध के दौरान पता चला कि शराब न पीने वाले और बेहद अधिक मात्रा में शराब पीने वालों के मुक़ाबले जिन लोगों ने थोड़ी मात्रा मे 'वाइन' का इस्तेमाल किया था उनमें हृदय रोग का ख़तरा सबसे कम पाया गया.

यहां तक कि 'वाइन' के अलावा शराब की दूसरी किस्में लेने वाले लोगों में भी दिल की बीमारियों का ख़तरा उतना ही देखा गया जितना एक सामान्य व्यक्ति में.

इस दौरान ये बात भी पता चली कि 'वाइन' लेने वालों के 'एचडीएल' यानी 'अच्छे' कोलेस्ट्रोल में बढ़ोतरी भी हुई है.

चेतावनी भी है साथ में

इन सारी शोधों के बावजूद अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि ऐसे लोग हरगिज़ भी शराब पीना शुरू करें जो शराब नहीं लेते हैं.

इस शोध के प्रमुख वैज्ञानिक डाना किंग भी शोध से सामने आने वाले नतीजों से हैरान हैं.

 कैंसर और लिवर की बीमारियों से पीड़ित लोग दिल की बीमारियों से बचने के चक्कर में हरगिज़ भी शराब का सेवन न करें.
डाना किंग, वैज्ञानिक

उनका कहना है, 'जो लोग शराब नहीं पीते अगर वो शराब की एक निश्चित मात्रा रोज़ाना लेते हैं तो इससे वो हृदय रोग के ख़तरे को काफ़ी कम कर सकते हैं.'

लेकिन डाना किंग का कहना है कि 'अभी इस तरह से शराब लेने के दुष्प्रभावों के बारे में शोध की जा रही है.'

उन्होंने साफ़ चेतावनी दी है कि कैंसर और लीवर की बीमारियों से पीड़ित लोग दिल की बीमारियों से बचने के चक्कर में हरगिज़ भी शराब का सेवन न करें.

क्या है निश्चित मात्रा ?

डाना किंग का कहना है कि लोग रोज़ाना थोड़ी मात्रा से ये फ़ायदा उठा सकते हैं. एक हफ्ते में सात पैग यानी एक पैग रोज़ाना. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कोई भी शख्स पूरे हफ्ते में एक ही दिन में सात पैग ले ले.

वहीं, ब्रिटिश हार्ट फ़ाउंडेशन से जुड़ीं जूडी सुलिवान कहती हैं 'शोध में साफ़ कहा गया है कि बेहद कम मात्रा में शराब लेने से हृदय रोग के ख़तरों को कम किया जा सकता है.'

 दिल को बीमारियों से बचाने के लिए किसी भी ऐसे शख्स को शराब शुरू नहीं कर देनी चाहिए जो पहले शराब नहीं पीता है
जूडी सुलिवान, ब्रिटिश हार्ट फ़ाउंडेशन

"लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि लोग शराब को ही दिल की हर बीमारियों की दवा समझने लग जाएं"

जूडी कहती हैं 'बेहद कम मात्रा और ज़्यादा शराब के बीच एक बेहद पतली लकीर है. इसलिए फ़ायदा पहुंचाने की बजाए शराब नुकसान ही कर सकती है.'

"इस शोध के अनुसार अपने दिल को बीमारियों से बचाने के लिए किसी भी ऐसे शख्स को शराब शुरू नहीं कर देनी चाहिए जो पहले शराब नहीं पीता है."

शराबपियो मगर रखो हिसाब
उच्च रक्तचाप से पीड़ित भी रोजाना शराब का सेवन कर सकते हैं, लेकिन हिसाब से.
शराबसिर्फ़ बला नहीं है हाला
शराब की वज़ह से दिमाग़ी चोट का मरीज़ मौत से बच सकता है.
बालबाल से मिलेगा हाल
अब केवल बाल से किसी के शराब पीने के बारे में पता चल सकता है.
शराबये शराब है ख़राब....
ज़्यादा शराब पीना पुरुषों से ज़्यादा महिलाओं पर असर डालता है, पर क्यों?
शटलशराब पीकर अंतरिक्ष में
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दो बार अंतरिक्ष यात्रियों ने शराब पीकर यात्रा की.
इससे जुड़ी ख़बरें
सबका ज़ायक़ा अलग-अलग
17 जून, 2003 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>