|
सक्रिय जीवन के साथ थोड़ी सी शराब... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक बार फिर शोध से यह पता चला है कि स्वस्थ और सक्रिय जीवन शैली के साथ शराब की थोड़ी सी ख़ुराक आपकी आयु को बढ़ा सकती है. हृदय से संबंधित एक यूरोपीय शोध पत्र के अनुसार इससे हृदय रोगों के कम होने की संभावना रहती है. डेनमार्क के वैज्ञानिकों ने पाया कि जो लोग सक्रिय जीवन जीते हैं उनमें हृदय रोगों के होने की संभावना कम रहती है. साथ ही यदि वे शराब का संतुलित मात्रा में सेवन करते हैं तो यह संभावना और भी कम हो जाती है. हालांकि इंग्लैंड के विशेषज्ञों ने चेताया है कि लोगों को शराब पीने के लिए प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए क्योंकि ज़्यादा शराब पीना स्वास्थ्य के लिए काफ़ी हानिकारक है. शोधार्थियों ने क़रीब 12,000 पुरूष और महिलाओं का लगभग 20 वर्षों तक अध्ययन किया. इनमें से 1, 242 लोगों की मौत शोध के दौरान हृदय रोग से हो गई. सक्रिय जीवन उन्होंने पाया कि जो लोग किसी तरह का व्यायाम नहीं करते हैं या शराब नहीं पीते हैं उनमें हृदय रोगों के होने की संभावना उन लोगों से 49 प्रतिशत ज़्यादा रहती है जो लोग शराब पीते हैं या व्यायाम करते हैं या दोनों ही अपने जीवन में अपनाते हैं. पहले के अध्ययन में यह बात उभर कर आई थी कि शराब का सेवन करने से 'अच्छे' कोलेस्टेरोल की मात्रा में वृद्धि होती है. साथ ही संभवतः रक्त के गाढेपन में कमी आती है जिससे हृदय रोगों के होने की संभावना कम होती है. शोध निर्देशक और कोपेनहेगन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑव पब्लिक हेल्थ के प्रो मोरटोन ग्रोनबेक ने कहा, "हमारे अध्ययन से यह पता चला है कि शारीरिक रूप से सक्रिय होने के साथ संतुलित शराब का सेवन करने से हृदय संबंधी रोगों के होने का ख़तरा कम हो जाता है." | इससे जुड़ी ख़बरें शराब से घटता है उच्च रक्तचाप का जोखिम 02 जनवरी, 2007 | विज्ञान दो हज़ार साल पुरानी शराब22 जून, 2003 | विज्ञान उपग्रह जानकारी से बनेगी शराब19 जुलाई, 2003 | विज्ञान बाल से पकड़ा जाएगा शराबी12 फ़रवरी, 2004 | विज्ञान शराब पर प्रतिबंध का समर्थन08 सितंबर, 2004 | विज्ञान भ्रूण को बचाने का तरीक़ा15 जून, 2003 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||