BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शराब पर प्रतिबंध का समर्थन
बियर
बियर ब्रिटेन में लोकप्रिय पेय पदार्थ है
बीबीसी के एक सर्वेक्षण के अनुसार ब्रिटेन में कम से कम पंद्रह प्रतिशत लोग शराब पर प्रतिबंध के पक्ष में हैं.

बीबीसी के एक सर्वेक्षण में एक तिहाई लोगों की राय है कि लोगों में अंधाधुध शराब पीने की आदत को रोकने के लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए.

1920 के दशक में अमरीका में शराबबंदी लागू की गई थी और ऐसा करना कितना मुश्किल था यह आज भी कई लोगों को याद होगा.

मगर ब्रिटेन के लोगों में अंधाधुंध शराब पीने की लत इतनी गंभीर समस्या दिखती है कि कई लोग मानते हैं कि ब्रिटेन में भी शराबबंदी लागू करके देखना चाहिए.

बीबीसी के सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वालों में से पंद्रह प्रतिशत लोगों की यही राय है और ग़रीब सामाजिक तबके के 25 प्रतिशत लोग शराबबंदी के पक्ष में दिखाई देते हैं.

कम से कम 20 प्रतिशत लोगों की राय यह थी कि 21 साल से कम उम्र के लोगों को शराब पीने की इजाज़त नहीं होनी चाहिए.

फिलहाल सरकार ने यह उम्र अठारह वर्ष निर्धारित की हुई है. यह पाया जाता है कि दोस्तों और करीबी लोगों के साथ धुत्त होने की हद तक शराब पीना ब्रितानी समाज का हिस्सा बन रहा है, ख़ास तौर पर युवाओं में.

कुछ लोग इसके लिए शराब बेचने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे तरीकों से भी ख़ुश नहीं हैं.

मिसाल के तौर पर एक बोतल या कैन खरीदने पर एक मुफ्त बेची जाती है. कुछ शराबख़ानों में, पबों में कुछ घंटों तक ऐसी ही रियायती दरों पर शराब बेची जाती है.

बीबीसी सर्वेक्षण के अनुसार कम से कम पचास प्रतिशत लोग शराब को प्रोत्साहन देने वाली रियायतों पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में हैं.

लेकिन क्या वास्तव में इससे कोई असर पड़ेगा. इसका जवाब मुश्किल है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>