|
कोबरा के बाद अब क्रेट बियर भी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन में कोबरा बियर की लोकप्रियता के बाद अब इसी कंपनी ने अमरीका के बाज़ारों में क्रेट बियर लाने का फ़ैसला किया है. कंपनी का दावा है कि एक अन्य साँप क्रेट के नाम पर आधारित यह ब्रांड किसी भी अमरीकी बियर के मुक़ाबले में उन्नीस साबित नहीं होगी. यह बियर कैलिफ़ोर्निया, न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क में बिकनी शुरू भी हो गई है. कहा जा रहा है कि यह लागर की तरह किसी भी मौक़े पर इस्तेमाल हो सकती है और रेस्त्रां, पब और नाइटक्लब में इसकी अच्छी खपत हो सकती है. कोबरा बियर कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी करण बिलीमोरिया का कहना है, "हम अमरीका के बियर बाज़ार में क्रेट के प्रवेश को लेकर बहुत उत्साहित हैं. यह हमारी बियर को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में जगह दिलाने का एक और प्रयास है".
उनका कहना है, "अमरीकी बाज़ार में उतरना किसी भी बियर बनाने वाली कंपनी के लिए एक बड़ी चुनौती है". क्रेट की पैकिंग पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है. इसकी बोतलों का आकार इस तरह का है कि यह तुरंत निगाह में आ जाए. कोबरा बियर कंपनी ब्रिटेन की प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक मानी जाती है. इसका दुनिया भर के तीस देशों में निर्यात होता है और ये ब्रिटेन के छह हज़ार बार, पब और क्लबों में उपलब्ध है. इसका मुख्यालय लंदन में है जबकि इसकी शाखाएँ भारत, दक्षिण अफ़्रीका और अमरीका सहित अन्य कई देशों में हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||