BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 04 जनवरी, 2007 को 21:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
महिलाओं में 'शराब से डिप्रेशन अधिक'
शराब और महिलाएँ
लगभग चौदह हज़ार लोगों पर ये शोध किया गया
अमरीका और कनाडा के शोधकर्ताओं ने पाया है कि ज़्यादा शराब पीने का असर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं पर अधिक होता है और उनमें डिप्रेशन का ख़तरा बढ़ जाता है.

शराब के सेवन और डिप्रेशन के इतिहास के बीच संबंध समझने के लिए इन शोधकर्ताओं ने 6009 पुरुषों और 8054 महिलाओं का अध्ययन किया.

उन्होने पाया कि जो महिलाएँ शराब का ज़्यादा सेवन करती हैं वे पुरुषों के मुकाबले क्लिनिकल डिप्रेशन का जल्दी शिकार होती हैं.

लेकिन 'अल्कोहलिज़्म: क्लिनिकल ऐंड ऐक्सपेरिमेंटल रिसर्च जर्नल' में छपी इस रिपोर्ट के अनुसार सीमित मात्रा में शराब के सेवन से दोनों में डिप्रेशन का ख़तरा बढ़ने की कोई संभावना नहीं नज़र आई.

 डिप्रेशन की शिकार महिलाएँ अपने डिप्रेशन को दबाने के लिए और अधिक शराब पीने के लिए प्रेरित होती हैं
प्रोफ़ेसर शेरॉन विल्सनैक

इस अध्ययन में यह भी देखा गया कि पिछले एक हफ़्ते और एक वर्ष के दौरान महिलाओं और पुरुषों ने कितनी मात्रा में शराब का सेवन किया. साथ ही उनके शराब पीने के तरीकों को भी देखा गया.

शोधकर्ताओं ने यह भी देखा कि आमतौर पर कितनी शराब पी गई और अधिकतम कितनी शराब पी गई.

कनाडा के सेंटर फॉर एडिक्शन ऐंड मैंटल हैल्थ की ओर से किए गए इस शोध में पाया गया कि पुरुषों और महिलाओं में यह अंतर केवल डिप्रेशन के शिकार लोगों में ही सामने आया.

नॉर्थ डेकोटा स्कूल ऑफ मेडिसिन ऐंड हैल्थ सांइसेज़ विश्वविद्यालय की प्रोफ़ेसर शैरन विल्सन का कहना है कि डिप्रेशन की शिकार महिलाएँ अपने डिप्रेशन को दबाने के लिए और अधिक शराब पीने के लिए प्रोत्साहित होती हैं.

लेकिन शोधकर्ताओं का कहना है कि यह जानने के लिए और काम करने की ज़रुरत है कि शराब पीने से डिप्रेशन बढ़ता है या डिप्रेशन होने से शराब का सेवन बढ़ जाता है. या फिर इन दोनों का संबंध किसी और कारण से है.

इससे जुड़ी ख़बरें
शराब विरोध से संबंधों में खटास
01 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>