|
धरती पर गिर सकता है जासूसी उपग्रह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका का एक जासूसी उपग्रह नियंत्रण से बाहर हो गया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक यह फ़रवरी के अंत तक या मार्च महीने में घरती से टकरा सकता है. अधिकारियों का कहना है कि उपग्रह को उर्जा मिलनी बंद हो गई जिससे इसकी गति रूक गई है. उन्होंने ये भी कहा कि ये अपने साथ ख़तरनाक पदार्थ भी ला सकता है. वहीं व्हाइट हाउस का कहना है कि पूरी घटना पर उनकी नज़र है. एक प्रवक्ता के मुताबिक पहले भी कई उपग्रह अपनी कक्षा से बाहर हो कर बिना कोई नुकसान पहुँचाए धरती पर गिर चुके हैं. अमरीकी सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता गॉर्डन जॉन्ड्रो ने कहा, “हम उपग्रह के ख़तरे को देखते हुए संभावित विकल्पों की ओर ध्यान दे रहे हैं.” ईधन से ख़तरा एक सरकारी अधिकारी ने समाचार एजेंसी एपी से हुई बातचीत कहा कि उपग्रह का ईंधन 'हाइड्राज़िन' ख़तरनाक हो सकता है. अमोनिया की गंध वाला रंगहीन द्रव विषैला रसायन होता है जो संपर्क में आने पर किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता है. रक्षा अनुसंधान समूह ग्लोबलसेक्युरिटी के निदेशक जॉन पिक उपग्रह की अनियंत्रित वापसी को अमरीका की गोपनीयता के लिए ख़तरा मान रहे हैं. जासूसी उपग्रह आमतौर पर एक नियंत्रित प्रक्रिया के ज़रिए वापस समुद्र में गिराए जाते हैं जिससे इसका कोई दोबार इस्तेमाल न कर सके. सेना के विशेषज्ञो मानते हैं कि अगर उपग्रह को दागा गया तो इसका मलबा वातावरण के सम्पर्क में आते ही जल उठेगा और धरती पर टकराएगा. एक छोटी बस के बराबर के इस उपग्रह का भार 9,072 किलोग्राम आंका गया है. राष्ट्रीय सुरक्षा पुरालेख के जेफ़्रे रिकल्सन के मुताबिक उपग्रह सम्भवत: फोटो परीक्षण उपग्रह है. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार नासा में अब तक की बड़ी अनियंत्रित उपग्रह वापसी स्काईलैब है. यह 78 टन का उपग्रह 1979 में अपनी कक्षा से गिर गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें चीन ने उपग्रह गिराने की बात मानी23 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना डिस्कवरी की उड़ान टली01 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अंतरिक्ष यात्रा के लिए चुनी गई हैं सुनीता07 मई, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान की जासूसी के लिए उपग्रह'26 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||