|
विटामिन-डी की कमी बढ़ा सकता है हृदय रोग | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यदि आप के शरीर में विटामिन-डी की मात्रा बहुत कम है तो इससे हृदय संबंधी रोगों के होने का ख़तरा बढ़ सकता है. हाल ही में अमरीका में हुए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है. हारवर्ड मेडिकल स्कूल के शोधकर्ताओं के एक दल का कहना है कि यह ख़तरा उन लोगों में ज़्यादा होता है जो उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं. 'ब्रिटिश हार्ट फ़ाउंडेशन' के एक प्रवक्ता का कहना है विटामिन-डी की कमी किस तरह से हृदय संबंधी रोगों को बढ़ाती है इस संबंध में और जानकारी की ज़रूरत है. आम तौर से धूप सेंकने, अंडे और मछलियाँ, ख़ास तौर से जिनमें तेल की मात्रा अधिक होती है, खाने से विटामिन डी मिलता है. उम्रदराज़ लोगों, गर्भवती महिलाओं और वैसे लोगों में जो ख़ुद को ज़्यादा कपड़ों से ढक कर रखते हैं, विटामिन- डी का अभाव होता है. विटामिन- डी की कमी से हड्डियों से संबंधित कई बीमारियों के होने का ख़तरा रहता है. वर्ष 1996 में शुरू हुए इस शोध में 59 वर्ष के औसत आयु के 1700 से भी ज़्यादा लोगों का अध्ययन किया गया. उनके शरीर में मौज़ूद विटामिन- डी के स्तरों को सात सालों तक जाँचा-परखा गया. उच्च रक्तचाप अध्ययन के मुताबिक जिनके रक्त में विटामिन- डी की मात्रा 15 नैनो ग्राम प्रति मिलिमीटर से कम थी उन्हें हृदय गति के रूकने, हृदय के काम नहीं करने और हृदय संबंधी ‘स्ट्रोक’ होने का ख़तरा ज़्यादा रहता है. साथ ही उन लोगों में हृदय संबंधी ज़्यादा बीमारी देखी गई जो लोग उच्च रक्त चाप से भी पीड़ित थे. शोधकर्ताओं का कहना है कि चूँकि विटीमिन- डी को ग्रहण करने वाले तत्व हृदय के स्नायु और रक्त कोशिकाओं में पाए जाते हैं इस वज़ह से विटामिन- डी की कम मात्रा हृदय संबंधी रोगों को बढ़ाने में सहायक हो सकती है. लेकिन इस शोध के प्रमुख डॉक्टर थॉमस वांग का कहना है, "यह अभी तक साबित नहीं हो पाया है कि विटामिन- डी की कमी वास्तव में शरीर में हृदय संबंधी रोगों के होने के ख़तरे को बढ़ाता है." उन्होंने कहा कि इसके लिए एक बड़े स्तर पर शोध करने की ज़रूरत है जिससे यह पता लग सके कि विटामिन- डी की मात्रा के सुधार से हृदय संबंधी बीमीरियों को ठीक किया जा सकता है. विभिन्न विटामिनों का हृदय स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों के सिलसिले में पूर्व में हुए अध्ययनों के परिणाम सकारात्मक नहीं रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़्यादा विटामिन ख़तरनाक08 मई, 2003 | विज्ञान 'कैंसर से बचाती है सूर्य की रोशनी'21 नवंबर, 2003 | विज्ञान एशियाई बच्चों में विटामिन-डी की कमी03 सितंबर, 2006 | विज्ञान चर्बी से कैंसररोधी विटामिन बेअसर10 अप्रैल, 2007 | विज्ञान अब विटामिन ए वाला 'सुनहरा चावल'28 मार्च, 2005 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||