BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 03 सितंबर, 2006 को 22:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एशियाई बच्चों में विटामिन-डी की कमी
विटामिन
सूरज की रौशनी से यह विटामिन शरीर को मिलता है
वैज्ञानिकों का कहना है कि दो वर्ष से कम उम्र वाले सभी एशियाई बच्चों को विटामिन-डी की अतिरिक्त खुराक दी जानी चाहिए.

पिछले दिनों कुछ वैज्ञानिकों ने एक हैल्थ केयर सेंटर में इस बारे में एक शोध किया जिसके बाद को इस नतीजे पर पहुँचे कि ख़ासतौर पर एशियाई देशों के बच्चों में इस विटामिन की कमी है.

वैज्ञानिकों के दल ने यह भी सुझाया है कि इस विटामिन की कमी से होने वाली बीमारियों पर जो पैसा खर्च करना पड़ता है उससे कम में ही बच्चों को इस विटामिन की मात्रा दी जा सकती है.

ऐसा करने से बच्चों को विटामिन-डी की कमी से होने वाली रिकेट्स जैसी बीमारियों से बचाया जा सके.

वैसे तो सूरज की किरणें ही इस विटामिन का मुख्य स्रोत हैं पर कुछ तरह के भोजन से भी इस विटामिन की आपूर्ति की जा सकती है.

यह भी बताया गया है कि काली त्वचा वाले लोगों के लिए इस विटामिन की कमी होना चिंता का एक बड़ा कारण है क्योंकि रंजकता बढ़ जाने के कारण इस तरह की त्वचा में सूरज की रोशनी से इस विटामिन को तैयार करने की क्षमता कम हो जाती है.

इंग्लैंड स्थित इस हेल्थ केयर सेंटर में शोधकर्ताओं ने वहाँ वर्ष 1994 से 2005 के दौरान आए ऐसे बच्चों का अध्ययन किया विटामिन-डी की कमी का सामना कर रहे थे.

इस दौरान उन्हें इस तरह के 14 बच्चे मिले जिनमें से 13 एशियाई मूल के थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
स्तन कैंसर में आशा की किरण
08 अगस्त, 2004 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>