BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 18 अक्तूबर, 2007 को 09:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उत्तरी ध्रुव पर गर्म हवाओं का असर
उत्तरी ध्रुव
उत्तरी ध्रुव पर बर्फ़ पिघल रही है
भूमंडलीय तापमान के असर पर आधारित अमरीकी सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी ध्रुव पर गर्म हवाओं के कारण बर्फ़ पिघल रही है और वन्य संपदा नष्ट होती जा रही है.

वैज्ञानिकों ने पाया है कि हवाओं के संचलन के नए रुख़ के कारण उत्तरी ध्रुव की ओर चल रही हवाएं 20वीं शताब्दी में चलने वाली हवाओं से भी ज़्यादा गर्म हैं.

अब टुंड्रा क्षेत्र जहाँ ख़ासी ठंड रहती है, वहाँ झाड़ियाँ उगने लगी हैं. उधर कनाडा और अलास्का में मिलने वाले कारिबू (बारहसिंगे की एक विशेष प्रजाति) की संख्या घटने लगी है.

इस रिपोर्ट में इस बात पर ज़ोर दिया गया है कि उत्तरी ध्रुव का भविष्य पूरी पृथ्वी को प्रभावित करेगा.

'द यूएस नेशनल ओशनिक एंड एट्मॉस्फ़ैरिक एडमिनिस्ट्रेशन' (एनओएए) रिपोर्ट के अनुसार 2007 में सर्दियों और वसंत के मौसम का तापमान पूरे उत्तरी ध्रुव क्षेत्र में औसत से ज्यादा है जैसा कि पिछले कुछ सालों में नहीं हुआ.

 यह एक असामान्य बात है और भूमंडलीय तापमान बढ़ने की शुरूआत का संकेत लगता है
जेम्स ओवरलैंड, एनओएए

एनओएए के जेम्स ओवरलैंड ने पत्रकारों को बताया, "यह एक असामान्य बात है और यह भूमंडलीय तापमान बढ़ने की शुरूआत का संकेत लगता है."

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार वैज्ञानिकों ने उम्मीद जताई है कि भूमंडलीय तापमान बढ़ने का असर सबसे पहले ध्रुवीय क्षेत्र को महसूस होगा. इन बदलावों के निर्धारण के लिए 2006 की 'यूएस स्टेट ऑफ़ द आर्कटिक रिपोर्ट' में मानदंड तय किए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
धरती पर जीवन का एटलस
02 अगस्त, 2002 | पहला पन्ना
पर्यावरण बड़ी समस्याः पावेल
31 जुलाई, 2003 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>