BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 07 अगस्त, 2007 को 20:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तारे की परिक्रमा करने वाला सबसे बड़ा ग्रह
सौर मंडल
नया ग्रह जुपिटर से तीस प्रतिशत अधिक बड़ा है
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्षयात्रियों की एक टीम ने किसी तारे की परिक्रमा करने वाला अब तक का सबसे बड़ा ग्रह खोजने का दावा किया है.

पृथ्वी से दिखने वाले इस ग्रह के बारे में कहा जा रहा है कि यह जुपिटर ग्रह से सत्तर प्रतिशत बड़ा है.

हालांकि जुपिटर की तुलना में इस ग्रह का वजन कम है क्योंकि इसमें गैस की मात्रा अधिक है.

इस संबंध में अधिक जानकारी आने वाले दिनों में एस्ट्रोफिज़िकल जर्नल में छपने वाली है.

इस ग्रह को फिलहाल टीआरईएस-4 नाम दिया गया है. यह ग्रह पृथ्वी से 1435 प्रकाश वर्ष दूर एक अन्य सितारे की परिक्रम करता है.

यह ग्रह अपने मूल सितारे के काफी नज़दीक है जिसके कारण यह काफ़ी गर्म भी है.

ग्रह के विशालकाय आकार को परिभाषित करने के लिए वर्तमान सिद्धांत कम पड़ रहे हैं.

वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर इसके आकार के बारे में और जानकारी मिलती है तो इससे सौरमंडल को समझने में और मदद मिलगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
पृथ्वी जैसे एक और ग्रह की खोज
25 अप्रैल, 2007 | विज्ञान
प्लूटो को लगा एक और झटका
17 जून, 2007 | विज्ञान
शनि के वलय की गुत्थी सुलझी
03 अगस्त, 2007 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>