|
'इस बार सामान्य से कुछ कम बारिश' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के मौसम विभाग ने मानसून से पहले जारी की गई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस वर्ष मानसून सामान्य से कुछ कम बारिश देकर जाएगा. गुरुवार को दिल्ली में जारी की गई रिपोर्ट में मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है इस वर्ष सामान्य से कुछ कम लगभग 95 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. हालांकि इस बारे में अंतिम रिपोर्ट आना अभी बाकी है. मौसम विभाग ने बताया है कि जून महीने में एक और रिपोर्ट जारी की जाएगी जिसमें ज़्यादा ताज़ा आंकड़े होंगे. विभाग ने जानकारी दी है कि जून महीने में जारी होने वाली रिपोर्ट में पूरे देश के लिए जुलाई में होने वाली वर्षा के अनुमान पर अलग से विवरण दिया जाएगा. साथ ही जुलाई से सितंबर के दौरान देश के चार प्रमुख हिस्सों में होने वाली बारिश के अनुमान का विवरण भी जारी किया जाएगा. मौसम विभाग ने बताया कि अधिक सटीक अनुमानों के लिए इस बार पीपीआर पद्धति का प्रयोग किया गया है. वर्षा के पूर्वानुमान के लिए भारत में इस पद्धति का प्रयोग पहली बार हो रहा है. पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र ने जलवायु परिवर्तन को लेकर चिंता जताते हुए कहा था कि इसका असर बारिश और गर्मी पर भी देखने को मिल सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें इस साल रिकॉर्ड गर्मी पड़ने की संभावना04 जनवरी, 2007 | विज्ञान क्यों हुई मुंबई में भयंकर बारिश02 अगस्त, 2005 | विज्ञान शनि के चाँद पर मिथेन की बारिश21 जनवरी, 2005 | विज्ञान पानी में घुले ज़हर का कहर30 जून, 2004 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||