BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 21 जनवरी, 2005 को 15:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शनि के चाँद पर मिथेन की बारिश
बादल
वैज्ञानिकों के अनुसार एक हद तक संभव है कि ये बादल मीथेन से भरे हुए हों
शनि के चाँद टाइटन की सतह पर नदियों, झीलों और तालाबों में तरल मिथेन भरा हुआ है.

होयगन्स यान ने टाइटन की जो तस्वीरें भेजी हैं उससे यह निष्कर्ष निकाला गया है.

वैज्ञानिकों को होयगन्स से वो आँकड़े भी मिल गए हैं जिनके बारे में कहा जा रहा था कि संचार में दिक्कतों के कारण वो गुम हो गई हैं.

अंतरिक्ष यान होयगन्स 14 जनवरी को टाइटन की सतह पर पहुँचा था और उसने चौंकाने वाली तस्वीरें भेजी थीं.

पेरिस में शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में ये निष्कर्ष जारी किए गए.

इस बारे में जानकारी दी इस योजना से जुड़े मैरटी टोमास्को ने. उन्होंने कहा, " हमारे पास इस बात के प्रमाण हैं कि टाइटन की सतह पर कई ऐसी प्रक्रियाएँ चल रही है जो पृथ्वी जैसी हैं. "

तरल द्रव का बहाव

 जहां यान उतरा उसके आस पास तरल मिथेन था जिसके बारे में कहा जा सकता है कि कुछ ही दिन पहले यहाँ मिथेन की बारिश हुई होगी.
टोमास्को

वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि टाइटन की सतह पर तरल मिथेन बहता हुआ पाया गया है.

टोमास्को ने कहा, " जहाँ यान उतरा उसके आस पास तरल मिथेन था जिसके बारे में कहा जा सकता है कि कुछ ही दिन पहले यहां मिथेन की बारिश हुई होगी. "

टाइटन की सतह की जांच कर रहे प्रोफेसर जॉन ज़रनेकी ने कहा कि उनके उपकरणों से पता चलता है कि मिथेन वाष्प बन कर उड़ भी रहा है.

संभावना है कि यही मिथेन बादल बने और फिर यदा कदा मिथेन की वर्षा होती हो.

होयगन्स ने टाइटन के वायुमंडल से उतरते हुए कोई 300 तस्वीरें भेजी थीं

इनमें से एक को छोड़कर बाकी तस्वीरें सतह से 16 किलोमीटर और आठ किलोमीटर ऊपर से खींची गई हैं जब शुक्रवार को होयगन्स यान एक पैराशूट के सहारे नीचे उतर रहा था.

धरती से इतनी दूर पहली बार कोई यान किसी सतह पर उतरा है.

होयगन्स को लेकर कसिनी यान सात साल पहले धरती से चला था. इतने दिनों में यान ने एक अरब किलोमीटर से ज़्यादा की दूरी तय की.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>