|
पहली 'परखनली-शिशु' ब्राउन बनी माँ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया की पहली 'परखनली-शिशु' लुइस ब्राउन माँ बन गई हैं. 28 साल की हो चुकी ब्राउन का यह बच्चा सामान्य रूप से पैदा हुआ है. 20 दिसंबर को पैदा हुए इस बच्चे का नाम कैमेरॉन रखा गया है. लुइस ब्राउन ब्रिटेन के ब्रिस्टल में अपने पति वेसले मुलिंडर के साथ रहती हैं. काफ़ी प्रसन्न दिख रही ब्राउन ने ब्रिटेन के अख़बार 'संडे ऑन मेल' को बताया," वह बहुत छोटा है और उसका वज़न छह पौण्ड के क़रीब है लेकिन वह पूरी तरह स्वस्थ है." 25 जुलाई, 1978 को पैदा हुई पहली परखनली शिशु लुइस ब्राउन के बाद दुनिया भर में दस लाख से ज़्यादा बच्चे इस प्रक्रिया से पैदा हो चुके हैं. लेकिन लुइस को इस बात का बहुत दुख है कि उनके पिता जॉन अपने नाती को नहीं देख पाए. बच्चे के जन्म लेने से दो सप्ताह पहले ही जॉन का देहांत हो गया था. उन्होंने कहा," ये बहुत दुखद है कि मेरे पिता बच्चे को नहीं देख पाए." लुइस ने अख़बार को बताया," हम बहुत भाग्यशाली हैं कि बच्चा सामान्य रूप से पैदा हुआ. अपने माता पिता की तरह हमें बच्चे के लिए परेशान नहीं होना पड़ा." भारत में भी परखनली शिशु पैदा हुए है. भारत की पहली 'परखनली-शिशु' का नाम हर्षा है और वो भी पूरी तरह से स्वस्थ है. | इससे जुड़ी ख़बरें बच्चा 12वें हफ़्ते में अंगड़ाई लेने लगता है29 जून, 2004 | विज्ञान रोमानिया की महिला 66 साल में माँ बनी16 जनवरी, 2005 | विज्ञान बच्चे के साथ-साथ पैदा हुई एक बहस04 अक्तूबर, 2005 | विज्ञान माँ बनीं स्पेन की 67 वर्षीय महिला01 जनवरी, 2007 | विज्ञान टेस्ट ट्यूब बेबी 25 की हुई25 जुलाई, 2003 | विज्ञान नानी ने निभाया माँ का रोल30 जनवरी, 2004 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||