|
बच्चा 12वें हफ़्ते में अंगड़ाई लेने लगता है | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नए अल्ट्रॉसाउंड स्कैन ने जो तस्वीरें ली हैं उसमें 12 सप्ताह के भ्रूण को गर्भाशय में 'चलते' हुए देखा जा सकता है. इतना ही नहीं नए स्कैन से यह भी देखा जा सकता है कि माँ के पेट में बच्चा किस तरह जम्हाई लेता है और किस तरह अपनी आँखें मलता है. लंदन के क्रिएट हेल्थ क्लिनिक में प्रोफ़ेसर स्टूअर्ट कैम्पबेल ने यह नई स्कैन मशीन विकसित की है और इसमें आम स्कैन मशीनों की तुलना में ज़्यादा स्पष्ट तस्वीरें देखीं जा सकती हैं. इससे पहले प्रोफेसर कैम्पबेल ने एक बच्चे की तस्वीर जारी की थी जिसमें दिखाया गया था कि जन्म से पहले बच्चा मुस्कुरा रहा था. अब उन्होंने गर्भस्थ शिशु की तस्वीरों की एक किताब ही तैयार कर ली है जिसका नाम है, "वॉच मी ग्रो". त्रि-आयामी चित्र सामान्य स्कैनिंग मशीन से 12 से 20 सप्ताह तक के गर्भस्थ शिशु की हलचल की तस्वीरें रिकॉर्ड की जा सकती हैं लेकिन वे द्वि-आयामी होती हैं.
प्रोफ़ेसर कैम्पबेल ने जो मशीन तैयार की है वह न केवल त्रि-आयामी तस्वीर लेती है बल्कि उसे उसी समय रिकॉर्ड भी कर लेती है. उनका कहना है कि उनकी मशीन से बच्चे के विकास के आरंभिक समय की गतिविधियों को देखा जा सकता है. उन्होंने बीबीसी से कहा, "बच्चे के विकास के दौरान उसके व्यवहार को समझने के लिए यह नया विज्ञान है." उनका कहना है कि इस मशीन की सहायता से कई जेनेटिक बीमारियों का इलाज किया जा सकेगा. उन्होंने जो तस्वीरें खीचीं हैं उनमें देखा जा सकता है : - 12 सप्ताह का भ्रूण अंगड़ाई लेता है और हाथ पैर चलाने लगता है, हालांकि तब तक माँ को बच्चे की गतिविधियों का पता नहीं चलता है. - 18 सप्ताह का भ्रूण अपनी आँखें खोलने लगता है, अब तक डॉक्टर मानते थे कि भ्रूण जब तक 26 सप्ताह का नहीं हो जाता वह अपनी आँखें नहीं खोलता. -26 सप्ताह का बच्चा किसी बच्चे की ही तरह हरकतें करने लगता है, मसलन वह मुस्कुराता है, रोता है, हिचकियाँ लेता है, खुजलाता है और अंगूठा चूसता है. हाल तक माना जाता था कि बच्चा अपने जन्म के छह सप्ताह के बाद तक मुस्कुराना शुरु नहीं करता. बच्चे की एक घंटे की गतिविधि देखने के लिए इस समय खर्च आ रहा है, 275 पाउंड यानी कोई 22 हज़ार रुपए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||