|
दूसरों के धूम्रपान से हड्डियों को नुक़सान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक शोध के बाद कहा गया है कि दूसरों के धूम्रपान से भी नुक़सान होता है और हड्डियों की बीमारी हो जाने का ख़तरा बढ़ जाता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे हड्डियों के भंगुर होने की बीमारी यानी ऑस्टियोपोरोसिस होने का ख़तरा तीन गुना बढ़ जाता है. इस बीमारी से हड्डियाँ नाज़ुक हो जाती हैं और जल्दी टूटने का ख़तरा बना रहता है. इसके अलावा इससे महिलाओं में रजोनिवृत्ति समय से पहले होने की आशंका को बढ़ा देता है. एक अमरीकी और चीनी अध्ययन के बाद ये चेतावनी दी गई है. टोरंटो में ऑस्टियोपोरोसिस पर हो रहे एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कहा गया है कि दूसरों के धूम्रपान यानी परोक्ष धूम्रपान से पुरुषों और महिलाओं दोनों को नुक़सान होता है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस अध्ययन से धूम्रपान और हड्डियों के संबंध का भी पता चला है. ऑस्टियोपोरोसिस ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज़ को आरंभिक स्तर पर बीमारी का पता ही नहीं चल पाता. इस अध्ययन में चीन के ग्रामीण इलाक़ों में रजोनिवृत्ति से पहले और बाद में महिलाओं का अध्ययन किया गया और धूम्रपान से इसके संबंध का भी अध्ययन किया गया. इसी तरह से धूम्रपान को लेकर अध्ययन किया गया. यह अध्ययन मुख्य रुप से उन लोगों पर था जो सेकैंड-हैंड धूम्रपान करते हैं यानी उस व्यक्ति के साथ ही रहते हैं जो नियमित धूम्रपान करता है. | इससे जुड़ी ख़बरें सिगरेट के पैकट पर कैसी तस्वीर?27 मई, 2006 | विज्ञान आज़माने भर से पड़ सकती है आदत25 मई, 2006 | विज्ञान अप्रत्यक्ष धूम्रपान से आँख को ख़तरा21 दिसंबर, 2005 | विज्ञान मोटापा और धूम्रपान से जल्दी होंगे बूढ़े14 जून, 2005 | विज्ञान धूम्रपान न करने वाले ज़्यादा जीते हैं22 जून, 2004 | विज्ञान धूम्रपान करने वालों के लिए नई चेतावनी28 अक्तूबर, 2003 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||