|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
धूम्रपान करने वालों के लिए नई चेतावनी
धूम्रपान करनेवालों के लिए एक और नई चेतावनी सामने आई है. एक नए शोध में पता चला है कि धूम्रपान करने से मल्टीपल स्क्लरोसिस नाम की बीमारी होने का ख़तरा बढ़ जाता है. ये शोध नॉर्वे में लगभग 22 हज़ार लोगों पर किया गया. इस अध्ययन में पता चला है कि जो लोग धूम्रपान करते हैं उनमें अन्य लोगों की अपेक्षा इस रोग के होने का ख़तरा तीन गुना ज़्यादा होता है. धूम्रपान करनेवाली महिलाओं में ये ख़तरा डेढ़ गुना ज़्यादा होता है. इस शोध के नतीजे अमरीका की न्यूरोलॉजी एकेडमी की पत्रिका 'न्यूरोलॉजी' में प्रकाशित किए गए हैं. रोग
आँखों की रोशनी का कम होना, थकावट और लकवा मल्टीपल स्क्लरोसिस रोग के लक्षण है. ये बीमारी तब होती है जब शरीर के प्रतिरोध के लिए बना सिस्टम मानव को आभास करवानेवाली कोशिकाओं (नर्व सेल) की रक्षा के लिए बनी झिल्लियों पर हमले करता है. इन हमलों के कारण मरीज़ अपंग हो जाता है और इसको रोकने के लिए कोई इलाज नहीं है जिससे इसे पूरी तरह रोक जा सके. मगर वैज्ञानिक अभी पक्के तौर पर नहीं जानते कि प्रतिरोध सिस्टम ऐसा क्यों करने लगता है. चेतावनी शोध करनेवालों ने पाया कि रोग के लक्षण का पता चलने के बाद धूम्रपान छोड़ देने की स्थिति में भी बीमारी होने का ख़तरा कम नहीं होता. इस शोध का नेतृत्व करनेवाले डॉक्टर टी रिसे ने कहा,"धूम्रपान करनेवाले युवा इससे बचें इसके लिए यह शोध एक और नई वजह बताता है". उन्होंने उम्मीद जताई कि इस अध्ययन से वैज्ञानिकों को मल्टीपल स्क्लरोसिस के बारे में नई जानकारियाँ मिल सकेंगी. इसके पहले भी धूम्रपान को मनुष्य में प्रतिरोध सिस्टम के साथ हुई कई दूसरी गड़बड़ियों के साथ जोड़ा जा चुका है. साथ ही फ़ेफ़ड़े के कैंसर, दिल की बीमारियों और पक्षाघात से भी इनका संबंध सिद्ध किया जा चुका है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||