|
वायुमंडल में कार्बन डाइआक्साइड बढ़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में पर्यावरण वैज्ञानिकों ने पाया है कि पृथ्वी के वायुमंडल में कार्बन डाइआक्साइड गैस की मात्रा रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई है. बीबीसी को पता चला है कि दुनिया में विभिन्न जगह से एकत्र किए गए वायुमंडल के नमूनों पर आधारित आँकड़ो के अनुसार वर्ष 2005 में भी वायुमंडल में कार्बन डाइआक्साइड गैस की मात्रा में भारी वृद्धि जारी है. कार्बन डाइआक्साइड ग्रीनहाउस गैसों में से एक है और वैज्ञानिकों का मानना है कि वायुमंडल में इन गैसों के बढ़ते उत्सर्जन से पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है. ताज़ा आँकड़े अमरीका के कोलोरैडो प्रांत में स्थित अमरीकी शोध केंद्र ने जुटाए हैं. ब्रितानी सरकार के मुख्य वैज्ञानिक डेविड किंग ने बीबीसी को बताया कि ताज़ा आँकड़े चिंताजनक हैं. उनके अनुसार पिछले दस लाख वर्षों में वायुमंडल में कार्बन डाइआक्साइड गैस की मात्रा सबसे ज़्यादा है. अमरीकी शोध केंद्र में कार्बन डाइआक्साइड गैस की मात्रा पर नज़र रखने वाले डॉक्टर पीटर टैंस ने बीबीसी को बताया, "इस गैस की मात्रा कम होने के कोई आसार नहीं हैं. बल्कि इसके उलट हो रहा है और इसकी मात्रा तेज़ी से बढ़ रही है." | इससे जुड़ी ख़बरें सम्मेलन में अमरीका की आलोचना28 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना 'ग्लोबल वॉर्मिंग' बहस में नया मोड़04 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना रियायत देने को तैयार नहीं हैं बुश04 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना ग्रीनहाउस गैसों की मात्रा घटाने पर बैठक15 मार्च, 2005 | पहला पन्ना ब्रिटेन में जलवायु परिवर्तन पर चर्चा01 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||