BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 01 जून, 2005 को 11:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एवरेस्ट के पर्यावरण संतुलन को ख़तरा

एम एस कोहली
कोहली के नेतृत्व में भारतीय दल ने 1965 में एवरेस्ट पर चढ़ने में सफलता हासिल की थी
ऐवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला पर्वतारोही जुंको तापेई सहित दुनिया के कुछ जाने-माने पर्वतारोहियों ने आगाह किया है कि अगर पर्वतारोहण अभियानों की बढ़ती संख्या पर रोक नहीं लगाई गई तो माउंट एवरेस्ट का पारिस्थितिक संतुलन विनाशकारी ढंग से बिगड़ सकता है.

दुनिया के कुछ जाने-माने पर्वतारोही ऐवरेस्ट पर भारतीय विजय के 40 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए पहाड़ों की रानी मसूरी में इकठ्ठा हुए और कहा कि माउंट ऐवरेस्ट को अब आराम की जरूरत है.

1965 में ऐवरेस्ट पर चढ़ने में सफलता हासिल करने वाले भारतीय अभियान दल के नेता एमएस कोहली कहते हैं, "जब हमारा अभियान दल ऐवरेस्ट पर गया था तो वो उस साल का अकेला दल था लेकिन इस साल लगभग 25 टीमें एक साथ ऐवरेस्ट पर गई हैं. इससे ऐवरेस्ट पर बढ़ रहे दबाव का अंदाजा लगाया जा सकता है.”

आँकड़ों के मुताबिक 1920 से 1960 तक सिर्फ़ 15 पर्वतारोही दल ही ऐवरेस्ट पर गए थे लेकिन अब हर साल 20,000 से ज़्यादा पर्वतारोही वहाँ जाते हैं.

हिमालय पर्वत श्रृंखला में नेपाल और तिब्बत के क्षेत्र में फैला 8848 मीटर ऊँची ऐवरेस्ट पर्वत चोटी दुनिया का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर है.

मिलियन लीटर...
 एक मिलियन लीटर तो वहाँ सिर्फ पेशाब ही जमा हो गया है. बाकी प्लास्टिक, पॉलिथीन, बोतलें, शव और हेलीकॉप्टर के कचरे की तो कोई सीमा ही नहीं है. ये कई लाख टन तक पहुँच चुका है.
जुंको तापेई

इसकी चुनौती भरी ऊँचाई साहसी और जुझारू पर्वतारोहियों और सैलानियों को लुभाती और ललकारती रहती है लेकिन शायद वो ये नहीं जानते कि जाने-अनजाने में अपने पीछे छोड़े गए कचरे से वो हिमालय के पर्यावरण को कितना तबाह कर जाते हैं.

टनों मलबा

ऐवरेस्ट पर चढ़ने वाली विश्व की पहली महिला जापान की जुंको तापेई पिछले कई सालों से ऐवरेस्ट पर पड़ रहे दबाव, वहाँ जमा हो रहे मलबे और उससे हो रहे नुक़सान का अध्ययन कर रही हैं.

जुंको तापेई का कहना है, "एक मिलियन लीटर तो वहाँ सिर्फ पेशाब ही जमा हो गया है. बाकी प्लास्टिक, पॉलिथीन, बोतलें, शव और हेलीकॉप्टर के कचरे की तो कोई सीमा ही नहीं है. ये कई लाख टन तक पहुँच चुका है. लिहाज़ा अब पर्वतारोहण के लिए नए शिखरों की तलाश की जानी चाहिए और ऐवरेस्ट को कुछ आराम दिया जाना चाहिए."

जुंको तापेई

तापेई का कहना था कि पर्वतारोहण से जुड़ी संस्थाओं को चाहिए कि वो अंधाधुंध ढंग से अभियान दलों को हरी झंडी देना बंद करें.”

इस मौक़े पर नेपाल में सागरमाथा प्रदूषण समिति के अध्याक्ष भागीरथ एन राणा ने कहा, “ये ठीक है कि पर्वतारोहण से सरकारों को आमदनी होती है लेकिन इस तरह से हिमालय के नाज़ुक पर्यावरण को नष्ट करने की इजाज़त भी तो नहीं दी जा सकती है."

"क्या ही अच्छा हो कि जब तक ऐवरेस्ट से पूरी तरह से मलबा साफ़ नहीं कर दिया जाता, कुछ दिनों के लिए वहाँ पर्वतारोहण पर रोक ही लगा दी जाए.”

इस मौक़े पर पर्वतारोहियों ने इस बात पर चिंता ज़ाहिर की कि ऐवरेस्ट पर मलबे की सफ़ाई की दिशा में स्वयंसेवी संस्थाओं ने तो पहल की है लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई ठोस कार्यक्रम अभी तक नहीं बना है.

66घट सकती है ऊँचाई!
एवरेस्ट की ऊँचाई घटने की आशंकाओं के मद्देनज़र इसे फिर से नापा जा रहा है.
66सबसे तेज़ पेम्बा
सबसे कम समय में एवरेस्ट फ़तह करने का रिकॉर्ड पेम्बा दोरजी के नाम ही रहेगा.
66एवरेस्ट के पास इंटरनेट
इंटरनेट की पहुँच एवरेस्ट तक भी हो गई है. वहाँ छह इंटरनेट कैफ़े चल रहे हैं.
66एवरेस्ट की बढती ऊंचाई
भारतीय सर्वेक्षण विभाग का दावा है कि एवरेस्ट की ऊंचाई बढ़ रही है.
66एवरेस्ट की खोज
राधानाथ सिकदर ने सबसे पहले एवरेस्ट की ऊँचाई मापी.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>