BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 11 मई, 2005 को 04:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डॉक्टरों, नर्सों के पलायन का बुरा असर
डॉक्टर
भारत से भी बहुत से डॉक्टर और नर्सें अमरीका और ब्रिटेन जैसे देशों में जाते हैं
अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा संगठनों के एक समूह ने चेतावनी दी है कि डॉक्टरों और नर्सों के विकासशील देशों से विकसित देशों की ओर हो रहे पलायन का काफ़ी बुरा असर हो रहा है.

ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन के नेतृत्व में कनाडा, अमरीका और दक्षिण अफ़्रीकी एजेंसियों की ओर से विकासशील देशों से अपील की गई है कि वे इस समस्या का हल ढूँढ़ने के लिए क़दम उठाएँ.

एजेंसियों के अनुसार अफ़्रीका जैसे देशों पर इसका काफ़ी बुरा असर हो सकता है.

पिछले कुछ वर्षों में अमरीका और ब्रिटेन जैसे देशों में डॉक्टरों और नर्सों की बड़ी ज़रूरत रही है और विकासशील देशों के चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोग इन ज़रूरतों को पूरा करते आ रहे हैं.

पिछले तीन सालों में भारत, फ़िलीपीन्स और दक्षिण अफ़्रीका से लगभग 40 हज़ार नर्सें काम की तलाश में ब्रिटेन आई हैं.

ये युवा और नवप्रशिक्षित चिकित्साकर्मी अपने देश में मिलने वाली तनख़्वाहों की अपेक्षा यहाँ मिलने वाली अच्छी रक़म के लालच में इन देशों का रुख़ करते हैं.

मगर अक़सर ये चिकित्साकर्मी जिन देशों से आते हैं वहाँ इन लोगों की ज़रूरत कहीं ज़्यादा रहती है बनिस्बत इन देशों के.

अभियान

ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन इस दिशा में जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चला रहा है और वो भी ख़ासतौर पर अफ़्रीकी देशों में.

एक भारतीय डॉक्टर
ब्रिटेन की स्वास्थ्य सेवा एनएचएस विदेशी डॉक्टरों पर निर्भर है

उदाहरण के लिए घाना में दो करोड़ लोगों की देखरेख के लिए सिर्फ़ डेढ़ हज़ार डॉक्टर हैं और वहाँ डॉक्टर बनने वाले दो तिहाई लोग देश छोड़ देते हैं. नतीजा ये कि इन देशों में और ज़्यादा लोग मौत का शिकार हो रहे हैं.

एचआईवी एड्स जैसे रोगों का सामना करने के लिए अरबों डॉलर ख़र्च किए जा रहे हैं मगर उनका फ़ायदा इन डॉक्टरों के वहाँ नहीं होने की वजह से हो ही नहीं पा रहा है.

इस सप्ताह के अंत में जिनेवा में राष्ट्रकुल देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक होने वाली है और ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन वहाँ ये मुद्दा उठाने की तैयारी कर रहा है.

ऐसी सभी अंतरराष्ट्रीय संस्थाएँ विकसित देशों से अपील कर रही हैं कि वे विकासशील देशों से आने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के भरोसे रहना अब बंद करें और अपने देश में ही लोगों को प्रशिक्षित करें.

इसके अलावा वे चाहते हैं कि विकसित देश विकासशील देशों के डॉक्टरों को इस बात के लिए प्रोत्साहित करें कि वे अपने ही देश में रह कर काम करें.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>