| बिहार के डॉक्टरों ने हड़ताल ख़त्म की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार में डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है. राज्य के सरकारी और निजी अस्पतालों के 20 हज़ार से ज़्यादा डॉक्टर राजधानी पटना के एक सर्जन की गोली मार कर हत्या कर दिए जाने के बाद पिछले सप्ताह हड़ताल पर चले गए थे. इंडिनय मेडिकल एसोसिएशन के एक प्रवक्ता ने बीबीसी से बातचीत में हड़ताल समाप्त किए जाने की ख़बर की पुष्टि की. इससे पहले बुधवार को अपहृत एक डॉक्टर वापस घर आ गए. नगेन्द्र प्रसाद नामक इस डॉक्टर का अपहरण 19 दिन पहले किया गया था. डॉक्टर प्रसाद की घर वापसी के बाद आंदोलनरत डॉक्टरों ने पहले ही राज्य में आपात स्वास्थ्य सुविधाओं को बहाल करने की घोषणा कर दी थी. 'रंगदारी टैक्स' नहीं देने के कारण अपराधियों ने पटना के सर्जन नंदकिशोर अग्रवाल की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में एक पुलिसकर्मी को हिरासत में लिया गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||