|
माइक्रोसॉफ़्ट ने सर्च इंजन शुरू किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ़्ट ने अपना ख़ुद का सर्च इंजन का शुरू किया है. कंपनी अपने एमएसएन सर्च इंजन पर नवंबर 2003 से ही काम कर रही थी. औपचारिक रूप से जारी किए जाने के बाद इस सर्च इंजन की सूचियाँ पहले से अधिक विस्तृत हैं और इसमें कई सवालों के सीधे जवाब हासिल किये जा सकते हैं. इसमें सवालों को स्पष्ट करने के लिए कई टूल्स विकसित किये गये हैं. इन सब ख़ूबियों के बाद भी सर्च इंजन के बाज़ार में माइक्रोसॉफ़्ट को तीव्र प्रतिस्पर्धा झेलनी होगी. सर्च इंजन के बाज़ार में सबसे बड़ा खिलाड़ी है गूगल. सारी दुनियां में जब भी किसी के मन में कोई सवाल उठता है तो वह गूगल में जाता है. याहू भी कम लोकप्रिय नहीं है. इस बीच अमेजौन और बिलिंक्स ने भी थोड़े बाज़ार पर क़ब्ज़ा किया है. माइक्रोसॉफ़्ट का इरादा ऐसा सर्च इंजन विकसित करने का है जो अपने सूचना और ज्ञान भंडार में गूगल की साख हासिल कर सके. माइक्रोसॉफ़्ट ने अपने सर्च इंजन के लिए पाँच अरब वेब पेजों का इंडेक्स बनाने का दावा किया है और कहा है कि हर दो दिन में अपनी सामग्री को अपडेट करेगा. एमएसएन सर्च इंजन में सवालों के जवाब माइक्रोसॉफ़्ट के इनकार्टा इनसाइक्लोपिडिया से भी लिए जाएँगे. माइक्रोसॉफ़्ट अपने इस सर्च इंजन में आकर्षण के तौर पर ग्रेफ़िक इक्वलाइज़रों का भी इस्तेमाल कर रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||