BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 01 फ़रवरी, 2005 को 22:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
माइक्रोसॉफ़्ट ने सर्च इंजन शुरू किया
News image
आख़िरकार माइक्रोसॉफ़्ट ने अपना सर्च इंजन विकसित किया
कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ़्ट ने अपना ख़ुद का सर्च इंजन का शुरू किया है.

कंपनी अपने एमएसएन सर्च इंजन पर नवंबर 2003 से ही काम कर रही थी.

औपचारिक रूप से जारी किए जाने के बाद इस सर्च इंजन की सूचियाँ पहले से अधिक विस्तृत हैं और इसमें कई सवालों के सीधे जवाब हासिल किये जा सकते हैं.

इसमें सवालों को स्पष्ट करने के लिए कई टूल्स विकसित किये गये हैं.

इन सब ख़ूबियों के बाद भी सर्च इंजन के बाज़ार में माइक्रोसॉफ़्ट को तीव्र प्रतिस्पर्धा झेलनी होगी.

सर्च इंजन के बाज़ार में सबसे बड़ा खिलाड़ी है गूगल. सारी दुनियां में जब भी किसी के मन में कोई सवाल उठता है तो वह गूगल में जाता है.

याहू भी कम लोकप्रिय नहीं है. इस बीच अमेजौन और बिलिंक्स ने भी थोड़े बाज़ार पर क़ब्ज़ा किया है.

माइक्रोसॉफ़्ट का इरादा ऐसा सर्च इंजन विकसित करने का है जो अपने सूचना और ज्ञान भंडार में गूगल की साख हासिल कर सके.

माइक्रोसॉफ़्ट ने अपने सर्च इंजन के लिए पाँच अरब वेब पेजों का इंडेक्स बनाने का दावा किया है और कहा है कि हर दो दिन में अपनी सामग्री को अपडेट करेगा.

एमएसएन सर्च इंजन में सवालों के जवाब माइक्रोसॉफ़्ट के इनकार्टा इनसाइक्लोपिडिया से भी लिए जाएँगे.

माइक्रोसॉफ़्ट अपने इस सर्च इंजन में आकर्षण के तौर पर ग्रेफ़िक इक्वलाइज़रों का भी इस्तेमाल कर रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>