BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 26 अगस्त, 2004 को 12:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डीएनए मॉडल से अनचाहे मेल का इलाज
डीएनए
डीएनए के मॉडल की संरचना से अनचाहे ई मेलों के बारे में पता लगाने का फ़ॉर्मूला मिला
कोशिका वैज्ञानिक क्रीक और वाटसन ने जब डीएनए की खोज की होगी तो यह कतई नहीं सोचा होगा कि इससे अनचाहे ई मेल रोकने में मदद मिलेगी.

आईबीएम की टी जे वाटसन रिसर्च सेंटर के कंप्यूटर वैज्ञानिकों ने अनचाहे ई मेल रोकने के लिए उसी आधार पर एक फ़िल्टर बनाया है जिस आधार पर वैज्ञानिकों ने डीएनए का मॉडल तैयार किया है.

इस फ़िल्टर का नाम वास्तु शास्त्र की कला फेंग शुई के चरित्र चुंग वेई के नाम पर रखा गया है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि चुंग वेई नामक यह फ़ॉर्मूला ई मेल के वायरस की गतिविधियां अपनेआप पढ लेता है और यह 96.5 प्रतिशत मामलों में सही पाया गया है.

6000 में से केवल एक अनचाहा मेल ऐसा था जिसे ये फ़ॉर्मूला नहीं पकड़ सका.

आईबीएम का मानना है कि चुंग वेई सबसे प्रभावी प्रणाली साबित हो रही है.

खोज

आईबीएम की बायोइनफार्मेटिक्स एंड पैटर्न खोज समूह के आईसीडोर रिगुओसतोस और टिएन ह्यून ने करीब एक साल पहले इस फ़ॉर्मूले पर काम करना शुरु किया था.

इन दोनों ने ही इसका नाम चुंग वेई रखा जिसे आम तौर पर हाथ में बल्ला और पीछे तलवार के साथ दिखाया जाता है.

व्यवसाय से जुडे लोगों के लिए चुंग वेई महत्वपूर्ण चरित्र है क्योंकि इन लोगों के पास कीमती सामान है जिसकी रक्षा करनी होती है.

रिगुओसतोस ने बीबीसी को बताया कि गणित के फार्मूलों का उपयोग ऐसे कई कामों में किया जाता है जिसमे किसी की कार्यप्रणाली जाननी होती है जैसे कि कंप्यूटर का वायरस.

उन्होंने बताया कि उनके कार्यालय में ही कई अनचाहे ईमेल आते थे जिसे रोकने के लिए चुंग वेई का इस्तेमाल किया गया.

बार-बार वायरस वाले ईमेल की जांच करते करते चुंग वेई फ़ॉर्मूले ने वायरसों की कार्यप्रणाली भी पढ़नी शुरु कर दी.

कई संगठन अनचाहे या वायरस वाले ईमेल रोकने के लिए अलग अलग प्रणालियों का इस्तेमाल करते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>