अनचाही कॉल-एसएमएस से छुटकारा ऐसे पाएं

इमेज स्रोत, Thinkstock

उफ़! अनचाही कॉल और एसएमएस. टेलीकॉम नियामक ट्राई का जो भी दावा हो, अनचाही कॉल और मैसेज अब भी बंद नहीं हुए हैं.

नियम कड़े होने के बावजूद ऐसी कॉल और मैसेज हर दिन आपके पास आते रहते हैं.

कई एंड्रायड स्मार्टफ़ोनों में कॉल ब्लॉक का विकल्प होता है लेकिन ये बहुत बढ़िया तरीक़े से काम नहीं करता. एंड्रायड 4.4 के बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम में एसएमएस ब्लॉक करना संभव नहीं.

इसीलिए अगर गूगल प्ले स्टोर से कुछ ऐप में आप एक अपने स्मार्टफ़ोन के लिए चुनें, तो बढ़िया होगा.

गूगल प्लेस्टोर से <link type="page"><caption> मिस्टर नंबर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mrnumber.blocker" platform="highweb"/></link> को डाउनलोड करके लॉन्च करना आसान है. आपको किस कैटेगरी की कॉल या एसएमएस ब्लॉक करने हैं, वह आप तय कर सकते हैं.

इमेज स्रोत, AFP

अगर नए नंबर से आपको कॉल आती है, तो उसे भी एड्रेस बुक में सेव करके आप अगली बार ब्लॉक कर सकते हैं. अपनी ब्लॉक लिस्ट में आप बस एक क्लिक से ही नंबर शामिल कर सकते हैं.

अगर कुछ ऐसे नंबर हैं, जिनकी कॉल आप कभी भी ब्लॉक नहीं करना चाहेंगे तो <link type="page"><caption> कॉल ब्लॉकर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.netqin.mm" platform="highweb"/></link> फ्री आपके काम आ सकता है.

मगर यह सबसे बढ़िया काम करेगा, अगर आपके स्मार्टफोन पर एंड्रायड 4.3 या उससे पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम है. नए ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए मिस्टर नंबर बेहतर ऐप है.

इमेज स्रोत, PA

एसएमएस से छुटकारा पाना आपका मक़सद है, तो <link type="page"><caption> एसएमएस ब्लॉकर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smsBlocker" platform="highweb"/></link> आपके लिए है. एक बार इसको इनस्टॉल कर लीजिए, उसके बाद आपके एसएमएस इनबॉक्स में अनचाहे मैसेज आसानी से हटा सकते हैं.

भेजने वाले मैसेज के कोई भी शब्द के सभी मैसेज आप ब्लॉक कर सकते हैं.

सभी ब्लॉक किए हुए मैसेज एक अलग फ़ोल्डर में स्टोर मिलेंगे, ताकि अगर आपको उन्हें अपने इनबॉक्स में डालना है, तो आप वैसा कर सकते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)