विज्ञापन ब्लॉक करने वाला सैमसंग का ब्राउज़र

इमेज स्रोत, The Press Association
स्मार्टफोन पर विज्ञापन की बाढ़ को ब्लॉक करने की लड़ाई अब एक बार फिर गर्म हो रही है.
सैमसंग ने अब गूगल प्ले स्टोर में अपने ब्राउज़र ऐप को उतारा है जो विज्ञापनों को ब्लॉक करने में आपकी मदद करता है.
सैमसंग इंटरनेट 4.0 पहले सैमसंग के सिर्फ़ उन्हीं गैलेक्सी डिवाइस पर डाउनलोड किया जा सकता था जो मार्शमैलो या उसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते थे.
लेकिन अब किसी भी सैमसंग के गैलेक्सी डिवाइस पर ये डाउनलोड किया जा सकता है.
अगर आप क्रोम, फ़ायरफ़ॉक्स जैसे ब्राउज़र का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो कल्ट ऑफ़ एंड्रॉयड का कहना है कि ये ब्राउज़र को आपको ज़रूर परखना चाहिए.

इमेज स्रोत, Reuters
कुछ महीनों पहले ऐपल ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 9 लॉन्च करते हुए अपने ग्राहकों को एडब्लॉक फ़ास्ट इनस्टॉल करने की इजाज़त दी थी. सैमसंग का इंटरनेट 4.0 भी वैसा ही करने की कोशिश कर रहा है.
विज्ञापन ब्लॉक करने के अलावा ये सैमसंग इंटरनेट 4.0 से आप प्राइवेट ब्राउज़िंग भी वैसे ही कर सकते हैं जैसे आप किसी भी डेस्कटॉप या लैपटॉप पर कर सकते हैं.
आपके ब्राउज़िंग की आदतों को वो ऑनलाइन कंपनियों की आंखों से बचा कर रखता है. उसके अलावा ब्राउज़िंग करते समय सैमसंग की अपनी सिक्योरिटी नॉक्स का भी फायदा मिलता है.
लेकिन ये सिर्फ हाल के सैमसंग डिवाइस पर काम करेगा क्योंकि इसके लिए फिंगर प्रिंट सिक्योरिटी इस्तेमाल होता है. ऐसा हो सकता है कि इनस्टॉल करते समय आपको परेशानी होगी.

गूगल ऐसे सॉफ्टवेयर को एंड्रॉयड डिवाइस पर नहीं देखना चाहता है क्योंकि ऑनलाइन विज्ञापनों और सर्च से उसकी बहुत मोटी कमाई होती है.
अगर स्मार्टफोन ग्राहकों को ट्रैक नहीं किया जा सकेगा तो उसकी कमाई पर इसका सीधा असर पड़ेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












