एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन पर प्राइवेसी का अचूक उपाय

इमेज स्रोत, www.torproject.org
एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन पर अपनी आइडेंटिटी छिपाकर रखना लगभग नामुमकिन है.
डेस्कटॉप कंप्यूटर के लिए ऐसा करना आसान है अगर आप टोर (www.torproject.org) इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन अगर आप थोड़ी मेहनत करने को तैयार हैं तो आपके मोबाइल पर भी टोर का फ़ायदा मिल सकता है.
टोर इनस्टॉल करने के पहले आपके एंड्रॉयड डिवाइस को रूटेड होना पड़ेगा और 'इंस्टालेशन फ्रॉम अननोन सोर्सेज' को इनेबल करना पड़ेगा.
एक बार ये दोनों आप अपने डिवाइस पर कर लेंगे उसके बाद आपको OrWall, Orbot और Orweb की मदद से टोर का पूरा फायदा मिलेगा.
सबसे पहले आपको OrWall डाउनलोड करना होगा. OrWall आपके स्मार्टफोन के ऐप को ये कहता है कि जो भी डेटा आपके फ़ोन से जाएगा वो टोर के ज़रिए ही जाएगा.
अगर ऐप टोर नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं करता है तो टोर उस ऐप के लिए डेटा कनेक्शन बंद कर देगा.

इमेज स्रोत, torproject.org
OrWall आप <link type="page"><caption> यहां से डाउनलोड </caption><url href="(https://f-droid.org/repository/browse/?fdid=org.ethack.orwall)" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं.
सेटअप करने के बाद फ़ोन को ऑफ करके ऑन कीजिए जिसके बाद आप उन ऐप्स को चुन सकते हैं जिनके बारे में आप चाहते हैं कि वे OrWall के ज़रिए ही आपकी जानकारी लें.
Orbot आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड किए हुए ऐप से टोर नेटवर्क पर डेटा जाने में मदद करता है. Orbot को आप <link type="page"><caption> यहां से डाउनलोड</caption><url href="https://guardianproject.info/releases/Orbot-v14.1.0-PIE.apk" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं.
जब आप इसे पहली बार शुरू करेंगे तो सेट अप विज़ार्ड चलाना होगा. लेकिन बाद में एक बार फ़ोन को थोड़ी देर तक प्रेस करने पर ये काम करेगा.

इमेज स्रोत, EE
Orweb की मदद से आप इंटरनेट सर्फ कर सकते हैं बिना अपने बारे में जानकारी दिए हुए. जब आप इसको इस्तेमाल करेंगे तो आपको लगेगा कि आपके इंटरनेट कनेक्शन की रफ़्तार धीमी है.
लेकिन अपनी जानकारी छिपाकर रखने से आपके साथ इंटरनेट पर ऐसा ही होता है.
आप Orweb <link type="page"><caption> यहां से डाउनलोड </caption><url href="https://f-droid.org/repository/browse/?fdfilter=orbot&fdid=info.guardianproject.browser" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं.
इन तीनों को अगर आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर इस्तेमाल करेंगे तो आपके बारे में जानकारी लेना लगभग असंभव होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












