अपने स्मार्टफोन की हैकिंग से बचकर रहें

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
स्मार्टफोन का इस्तेमाल जैसे जैसे बढ़ रहा है वैसे ही उसमें स्टोर किए गए डेटा के लिए भी खतरा हर दिन बढ़ता जा रहा है.
स्मार्टफोन पर बढ़िया एंटी वायरस का ज़रूर इस्तेमाल करें. इससे जो भी अनचाहे फाइल होते हैं जो आपके स्मार्टफोन के हर कॉल या मैसेज या दूसरी जानकारी पर नज़र रखते हैं उन्हें हटाया जा सकता है.
इसके लिए कौन से एंटीवायरस का इस्तेमाल किया जा सकता है उसके बारे में पूरी जानकारी यहां (http://android.wonderhowto.com/inspiration/best-android-antivirus-avast-vs-avg-vs-kaspersky-vs-mcafee-0162518) है.
अगर स्मार्टफोन पर ऐसे ऐप दिख रहे हैं जिन्हें आपने इनस्टॉल नहीं किया है तो ये ख़तरे की निशानी है.
इसको पता करने के लिए' सेटिंग्स' में जाकर 'ऐप' को चुनिए. वहां पर आपको अपने स्मार्टफोन पर इनस्टॉल किए हुए सभी ऐप दिखाई देंगे.

इमेज स्रोत, Thinkstock
जिनकी ज़रुरत नहीं है या जो ज़बरदस्ती आपके स्मार्टफोन में घर बना चुके हैं उन्हें अनइंस्टॉल कर दीजिए.
विज्ञापनों पर अगर आप क्लिक करते हैं तो मालवेयर का ख़तरा बढ़ जाता है इसलिए इनसे हमेशा दूर रहे. गूगल ने ऐसे विज्ञापनों के ख़िलाफ़ मुहिम तेज़ कर दी है पर आप भी बच कर रहे.
अपने स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट करके रखिये. एंड्राइड और आपका फ़ोन बनाने वाली कंपनी हमेशा सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहते हैं. कभी कभी ये सिक्योरिटी से भी जुड़ा हो सकता है और आपके लिए फायदेमंद होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












