अपनी बात कहिए ऐप के साथ नए अंदाज़ में

इमेज स्रोत, Getty
कई बार अपनी बात लोगों तक पहुँचाने के लिए आपको तरह-तरह की कोशिश करनी पड़ती है.
लेकिन अब दोस्तों तक अपनी बात पहुंचाने का एक आसान तरीका आ गया है. पाँच ऐसे ऐप का इस्तेमाल कर आप अपने शब्दों में नई जान डाल सकते हैं.
ये ऐप्स आपको एंड्रॉयड और ऐप एपल के iOS पर मिल जाएंगे. ज़्यादातर स्मार्टफोन पर ये ऐप काम करेंगे. इन ऐप्स का इस्तेमाल फेसबुक पर भी कर सकते हैं और व्हाट्सऐप पर भी अपने दोस्तों के साथ इन्हें शेयर कर सकते हैं.

इमेज स्रोत, AP
अगर आपको अपने किसी दोस्त या परिवार वालों के लिए कोई बात कहनी है और उसके लिए आप गाना खोजना चाहते हैं तो डिट्टी आपकी मदद कर सकता है.
ये ऐप एंड्रॉयड और एपल के iOS पर भी काम करता है. इसके ज़रिये ज़्यादातर गाने आप फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे लेकिन कुछ गानों के लिए करीब 60 रुपये ख़र्च करने पड़ सकते हैं.
क्लिप दिस ऐप के इस्तेमाल से आप अपनी बात किसी जाने माने व्यक्ति के शब्दों में कह सकते हैं. बस आप अपना मेसेज टाइप कीजिए और फिर ऐप आपके लिए किसी फिल्म के डायलाग को ढूंढेगा जो आपके शब्दों के जैसा होगा. ऐप आपके लिए मेहनत करेगा और उसके बाद आप जिसको भी चाहें उसे भेज दीजिए. इससे दूसरे आपकी बात पर ज्यादा ध्यान देंगे.
अगर आप किसी के लिए वॉइस मैसेज भेजना चाहते हैं और अपनी आवाज़ बदल कर ऐसा करना चाहते हैं तो फ्लिप लिप का सहारा ले सकते हैं.
इस ऐप में आपकी आवाज़ बदलने के लिए आठ विकल्प हैं और आप उनमें से कोई भी चुन सकते हैं. बदली हुई आवाज़ के साथ आप कोई एनीमेशन भी लगा सकते हैं. इससे मेसेज भेजने वाले का ध्यान आकर्षित करने में आसानी होगी.

अगर आप अपनी तस्वीर की एक इमोजी बनाना चाहते हैं तो बिटमोजी ऐप स्मार्टफोन पर डाउनलोड कीजिए. सबसे पहले आप अपना पर्सनल अवतार बना लीजिए.
उसके बाद जो भी शब्द कहने हैं इमोजी के साथ, कह दीजिए. जिन लोगों को आप ये भेजेंगे उनकी प्रतिक्रिया आपको देख कर मज़ा आ जाएगा.
वर्डियो आपके शब्दों को एनिमेट करने का तरीका है. आप अपने शब्द को लिख दीजिए और ऐप आपके लिए उसी अनुसार तस्वीर खोज कर आपके सामने पेश करता है. आप जब तस्वीर चुन लेंगे उसके बाद ये उसे एक छोटे वीडियो में तब्दील कर देता है. अगर आप चाहें तो इस वीडियो में थोड़ा म्यूज़िक भी शामिल कर सकते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












