...चल बेटा सेल्फ़ी ले ले रे

सेल्फ़ी नरेन्द्र मोदी

इमेज स्रोत, AP

सेल्फ़ी के बढ़ते चलन के साथ फोटो लेने के नए-नए तरीक़े सामने आ रहे हैं.

सेल्फ़ी स्टिक ने काम आसान बना दिया है लेकिन उसको हर जगह लेकर घूमने में दिक्कत होती है. भला उसको लेकर जाने की ज़रुरत ही क्या है अगर आपके पास सेल्फ़ी शूज हैं.

अपने स्मार्टफोन को जूतों में बने खांचे में डालिए और उसके बाद आप फोटो लेने के लिए तैयार हैं! सेल्फ़ी शूज को बनाने वाली कंपनी तो अब ये भी कह रही है कि आपके दोनों हाथ सेल्फ़ी के लिए फ्री रहते हैं.

कंपनी अब इन जूतों में चार्जिंग की सुविधा के बारे में भी सोच रही है और उन्हें वाटर रेसिस्टेंट बनाने की भी सोच रही है. जो लोग 'वेयरेबल' डिवाइस की बात करते थे उन्होंने इसकी कल्पना भी नहीं की होगी. ज़रा <link type="page"><caption> वीडियो देख खुद समझ लीजिए</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=Dw72zFX2rsk" platform="highweb"/></link>.

सेल्फ़ी स्पून से लेकर सेल्फ़ी रिंग तक मौजूद!

सेल्फ़ी स्टिक

इमेज स्रोत, Reuters

अगर आप कुछ स्पेशल खा रहे हों और उसकी सेल्फ़ी पोस्ट करना चाहें तो फ़ोन निकालने की ज़रूरत नहीं है, सेल्फ़ी स्पून का इस्तेमाल कीजिए.

इस चम्मच की लंबाई 30 इंच है और इसके एक तरफ आप कैमरा रख सकते हैं और दूसरी तरफ चम्मच बना है जिससे खा सकते हैं और अपनी फोटो भी ले सकते हैं.

इस <link type="page"><caption> वीडियो को देख कर आप खुद </caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=Jg_K5j7_Bao" platform="highweb"/></link>ही अंदाजा लगा लीजिए कि सेल्फ़ी का रोग किस कदर फैल रहा है.

सेल्फ़ी

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

सेल्फ़ी रिंग को आप दो उंगलियों में पहन सकते हैं और इसका एक हिस्सा फ़ोन के पिछले हिस्से में चिपक जाता है. उसके बाद आप आराम से सेल्फ़ी ले सकते हैं.

आईफोन के लिए अब एक कंपनी ने सेल्फ़ी ब्रश भी बना दिया है. अगर आप कंघी करते वक़्त <link type="page"><caption> सेल्फ़ी लेना</caption><url href="http://jezebel.com/what-in-the-hell-is-a-selfie-brush-and-why-would-anyone-1631843353" platform="highweb"/></link> चाहें तो इंतज़ाम है.

सेल्फ़ी टोस्टर!

सेल्फ़ी

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

एक कंपनी ने तो हद ही कर दी है. उसने अपने टोस्टर को सेल्फ़ी टोस्टर के नाम से बेचना शुरू कर दिया!! इस टोस्टर की मदद से जब आप ब्रेड टोस्ट करेंगे तो उस पर आपकी तस्वीर निकल कर आ सकती है.

लेकिन उस ब्रेड को खाने के अलावा आपके पास और कोई चारा नहीं होगा. अपनी हाई रेसोलुशन फोटो कंपनी को भेज दीजिए और हफ्ते भर में वो ब्रेड पर आपके फोटो बनाने वाला टोस्टर बना कर भेज देगी.

ज़रा <link type="page"><caption> इस वीडियो को देखिए</caption><url href="http://jezebel.com/the-selfie-toaster-is-exactly-what-it-sounds-like-1606470064" platform="highweb"/></link>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक क</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>रें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>