फ़ोन से डुप्लीकेट फ़ोटो हटाने वाला ऐप

इमेज स्रोत, THINK STOCK
आप फ़ोटो की छँटाई के लिए समय नहीं दे पा रहे तो परेशान न हों.
अक्सर एक ही मौक़े पर आप एक ही एंगल से ढेर सारी तस्वीरें खींच लेते हैं.
सैकड़ो की संख्या में ली गई इन तस्वीरों में अब आप ऐसी तस्वीरें कैसे चुनेंगे जिन्हें आपको संभालकर रखनी है और वो जो डुप्लीकेट हैं, जिन्हें आप डिलीट कर सकते हैं?
ऐसी तस्वीरों को अपने फ़ोन या मेमोरी कार्ड से डिलीट करने के लिए आप एक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
फ़्री वर्ज़न
एंड्रायड के लिए गूगल प्ले स्टोर में डुप्लीकेट इमेज फ़ाइंडर और दूसरे ऐसे ऐप्स हैं जो आपके फ़ोन के लिए काम करते हैं.
आमतौर पर फ़्री वर्ज़न आपकी रोज़ की ज़रूरतों के लिए काफ़ी होगा.

इमेज स्रोत, Getty
लेकिन अगर आप प्रोफ़ेशनल हैं तो ये ऐप आपको ख़रीदने की ज़रुरत पड़ सकती है क्योंकि आप उससे और भी बहुत कुछ सकते हैं.
डेस्कटॉप या लैपटॉप के लिए जो डुप्लीकेट क्लीनर हैं उसमें आप सेटिंग बदल सकते हैं जिससे जिस तारीख़ की तस्वीर है उसमें से ऐप डुप्लीकेट तस्वीरें ढूंढ निकालेगा.
डुप्लीकेट फ़ोटो फ़ाइंडर अपने-आप ही ये पता कर लेता है कि कोई ऐसा फ़ोटो भी उस फ़ोल्डर में शामिल है जो क्रॉप किया हुआ है या ओरिजिनल है.
अगर आप शौकिया फ़ोटोग्राफ़र हैं और डेस्कटॉप पर फ़ोटो को सेव करके रखते हैं तो फ़्री वर्ज़न से ही आपका काम चल जाएगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>
















