अब आई 'टेक्स्ट वॉक लेन'

टेक्स्ट वॉक लेन्स

इमेज स्रोत,

बेल्जियम के शहर एंटवर्प की सड़कों पर अब 'टेक्स्ट वॉक' यानि पैदल चलते हुए एसएमएस करने या व्हाट्सअप जैसी ऐप का इस्तेमाल करने वालों के लिए अस्थायी तौर पर अलग लेन की व्यवस्था की गई है.

आमतौर पर <link type="page"><caption> सड़क</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2013/11/131025_indian_road_cyclists_sr.shtml" platform="highweb"/></link> पर पैदल चलते हुए लोग दोस्तों को व्हाट्सअप या एसएमएस करने में इतने मशगूल हो जाते हैं कि खंभे या दूसरे लोगों से टकरा कर जाते हैं.

एंटवर्प स्थित स्मार्टफोन लेबोरेटरी 'एमलैब' ने ऐसे ही लोगों के लिए ये अनोखी पहल की है.

हालांकि इसे लेबोरेटरी का पब्लिसिटी स्टंट माना जा रहा है.

लेबोरेटरी के मुताबिक स्मार्टफोन के गिरकर टूटने के कई मामले 'टेक्स्ट वॉकिंग' के दौरान ही सामने आते हैं.

फिलहाल ये अस्थायी व्यवस्था है.

इमेज स्रोत, PIXACUBE.COM

इमेज कैप्शन, फिलहाल ये अस्थायी व्यवस्था है.

ऐसे लोगों के लिए ही 'टेक्स्ट वॉकिंग लेन्स' की व्यवस्था की गई है.

<link type="page"><caption> याहू न्यूज</caption><url href="https://uk.news.yahoo.com/walking-lanes-introducted-to-antwerp--brussels-for-unobservant-smartphone-users-154508612.html#5rzAuPf" platform="highweb"/></link> ने 'एमलैब' के प्रवक्ता के हवाले से बताया, "अक्सर लोग दोस्तों या रिश्तेदारों को व्हाट्सअप करने में इतना खो जाते हैं कि वे कहां है ये भूल जाते हैं. उन्हें तो बस स्क्रीन ही नज़र आती है."

याहू आगे लिखता है, "कई बार हम स्क्रीन देखते हुए सड़क पार करते हैं. इससे दुर्घटना होने की संभावना होती है."

अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल टेक्स्ट वॉकिंग लेन्स अस्थायी व्यवस्था है पर जल्दी ही इनके स्थायी होने की संभावना है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>