बंद आँखों से हज़ारों फ़ुट ऊपर कदमताल

निक वेलैंडा

इमेज स्रोत, Getty

आंखों पर पट्टी बांधकर ज़मीन से सैकड़ों फ़ुट ऊपर पतली रस्सी पर चलने का कारनामा.

अमरीका के निक वेलैंडा ऐसे करतब करने के लिए विख्यात हैं.

35 साल के वेलैंडा ने शिकागो शहर में ऐसे ही दो और कारनामों को अंजाम दिया.

निक वेलैंडा

इमेज स्रोत, Getty

हज़ारों लोगों ने उन्हें सीधे मौत को चुनौती देते देखा.

उन्होंने बिना किसी सुरक्षा कवच या जाल के ये दोनों करतब किए.

पहले उन्होंने शिकागो नदी के दो किनारों पर स्थित इमारतों के बीच की दूरी पतली रस्सी पर चलकर तय की.

निक वेलैंडा

इमेज स्रोत, Reuters

फिर उन्होंने आंख पर पट्टी बांधकर शिकागो के मशहूर मरीना सिटी में दो टावरों के बीच का फ़ासला रस्सी पर चलकर तय किया.

पहली दूरी तय करने में उन्हें छह मिनट 52 सेकंड्स लगे. इसमें वो ज़मीनी सतह से 500 फ़ुट यानी 152 मीटर ऊपर थे.

इस दौरान उन्हें 25 मील प्रति घंटे यानी 40 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से चल रही हवा का भी सामना करना पड़ा.

निक वेलैंडा

इमेज स्रोत, Reuters

दूसरे कारनामे में 94 फ़ुट की दूरी उन्होंने एक मिनट 17 सेकेंड्स में तय की.

टीवी पर उनका कारनामा सीधा प्रसारित किया गया.

निक वेलैंडा के कारनामे देखते दर्शक

इमेज स्रोत, Reuters

ज़मीन पर खड़े हज़ारों लोगों ने सांसें थामकर उनका उत्साह बढ़ाया.

निक वेलैंडा

इमेज स्रोत, Reuters

इसके बाद निक वेलैंडा ने आंखों पर पट्टी बांधकर ही पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया.

वेलैंडा इससे पहले ग्रैंड कैन्यन घाटी और नियाग्रा फ़ॉल्स रस्सी पर चलकर पार कर चुके हैं.

(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)