65 की उम्र, गर्भ में चार बच्चे

इमेज स्रोत,

    • Author, मिशेल रॉबर्ट्स
    • पदनाम, हेल्थ एडिटर, बीबीसी न्यूज ऑनलाइन

एक 65 वर्षीय जर्मन स्कूल टीचर एनेग्रेट रॉनिक चार बच्चों को जन्म देने वाली हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक़ रॉनिक गर्भावस्था के 21वें हफ़्ते में है और बिल्कुल स्वस्थ हैं.

जैसा कि उम्मीद की जा रही है, गर्भावस्था के दौरान अगर सबकुछ सही रहा तो रॉनिक चार बच्चों को जन्म देने वाली सबसे उम्रदराज़ महिला होंगी.

वो पहले से 13 बच्चों की मां हैं और उन्होंने एक दशक पहले अपनी सबसे छोटी बेटी को जन्म दिया था.

रिकॉर्ड

इमेज स्रोत, SPL

लेकिन सबसे अधिक उम्र में बच्चे को जन्म देने का आधिकारिक रिकॉर्ड स्पेन की मारिया डेल कार्मेन बॉउसाडा लारा के नाम है, जिन्होंने साल 2006 में 66 साल की उम्र में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था.

हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि यह रिकॉर्ड भारत के ओमकारी पनवार के नाम है.

उनके बारे में माना जाता है कि साल 2007 में उन्होंने 70 साल की उम्र में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था.

अब सवाल उठता है कि इस उम्र में गर्भधारण कैसे संभव है.

जो महिलाएं मीनोपॉज से गुजर गई होती हैं उनके लिए बिना किसी चिकित्सीय सहायता के गर्भवती होना संभव नहीं है.

डोनर अंडा

इमेज स्रोत, SPL

उन्हें किसी डोनर से अंडाणु लेने की ज़रूरत पड़ती है या अपने अंडाणुओं को बहुत ही कम तापमान पर संरक्षित करके रखना होता है.

महिलाओं में बढ़ती उम्र के साथ अंडाणुओं की संख्या कम होनी शुरू हो जाती है और 35 साल के बाद तो बहुत ही तेज़ी से कम होती है.

हालांकि यह सभी महिलाओं में एक समान नहीं होता है.

बर्मिंघम वीमेन्स फर्टिलिटी सेंटर की विशेषज्ञ डॉक्टर सू एवरी का कहना है कि उम्रदराज़ महिलाओं के मामले में गर्भधारण एक जटिल प्रक्रिया है और ऐसे मामले में अधिक सावधानी की ज़रूरत पड़ती है.

लेकिन अगर डोनर अंडाणु किसी नौजवान महिला से लिया गया है तो फिर मामला अलग होता है.

अंडाणु और शुक्राणु के मिलने से पहले हार्मोन इस्ट्रोजेन थेरेपी देने की ज़रूरत पड़ती है ताकि गर्भाशय का दीवार भ्रूण के लिए तैयार हो सके.

जब यह निषेचित अंडाणु गर्भाशय में ट्रांस्प्लांट कर दिया जाता है तो गर्भावस्था को बनाए रखने के लिए महिला को और हार्मोन्स दिए जाते हैं, क्योंकि नौजवान महिलाओं की तरह बुज़ुर्ग महिला में ये नहीं बनते.

तनावपूर्ण प्रक्रिया

इमेज स्रोत, SPL

डॉक्टर एवेरी का कहना है, "हालांकि गर्भवती महिला अधिक उम्र की है, लेकिन चुंकि अंडाणु नौजवान महिला से लिए गए हैं और गर्भधारण की प्रक्रिया को हार्मोन की मदद से अंजाम दिया गया है, इसलिए ये किसी नौजवान महिला की तरह का मामला ही है. "

डॉक्टर एवेरी का मानना है कि रॉनिक के मामले में सबसे जोखिम वाली बात बच्चों की संख्या है.

जर्मन ब्रॉडकास्टर आरटीएल ने रॉनिक की फिजीशियन डॉक्टर केई हेटवीग के हवाले से कहा है कि चार बच्चों का जन्म देना हमेशा एक तनावपूर्ण प्रक्रिया रहा है, लेकिन रॉनिक के मामले में सब कुछ ठीक रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>