फ़ौरन सुझाइए बुध पर क्रेटरों के नाम

इमेज स्रोत, NASA JHU APL CARNEGIE
बुध ग्रह पर पांच क्रेटरों का नाम सुझाने की आज आखिरी तारीख़ है.
इस प्रतियोगिता में स्पेसक्राफ़्ट की एजुकेशन एंड पब्लिक आउटरीच टीम के सदस्यों के छोड़कर कोई भी भाग ले सकता है.
<link type="page"><caption> आप नामों का सुझाव इस लिंक पर दे सकते हैं.</caption><url href="http://www.messenger-education.org/main/epo.php" platform="highweb"/></link>
नासा के मैसेंजर स्पेसक्राफ़्ट की एजुकेशन एंड पब्लिक आउटरीच टीम ने 15 दिसंबर को इस प्रतियोगिता की घोषणा की थी.
इस टीम का नेतृत्व जूली एडमांड्स कर रही है.
अमर बनाने की कवायद

इंटरनेशनल एस्ट्रॉनॉमिकल यूनियन(आईएयू) के मुताबिक़ बुध ग्रह के इन क्रेटरों के नाम उन लेखकों,रचनाकारों और कलाकारों के नाम पर होना चाहिए जो 50 साल से ज़्यादा वक्त से प्रसिद्ध हो और जिन्हें मरे तीन साल से ज़्यादा का वक्त बीत गया हो.
एजुकेशन एंड पब्लिक आउटरीच टीम की ओर से अंतिम 15 नाम आईएयू को भेज जाएंगे जिनमें से 5 नाम आईएयू विजेता के रूप में चुनेगी.
टीम की यह कवायद कला और मानविकी विषय से जुड़े लोगों को अमर बनाने के लिए की गई है.
अंतिम निर्णय मार्च के आखिरी या अप्रैल 2015 में मैसेंजर के बुध के कक्षा में मिशन ख़त्म होने के साथ होगी.
नासा का मैसेंजर स्पेसक्राफ़्ट मार्च 2011 से बुध की कक्षा में है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












