माइक्रोसॉफ़्ट लाया है अब विंडोज़ 10

विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम

इमेज स्रोत, EPA

    • Author, लियो केलियन
    • पदनाम, टेक्नोलॉज़ी डेस्क एडिटर

तकनीकी क्षेत्र में दुनिया की प्रमुख कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ़्ट ने अपने अगले ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 को बाज़ार में उतारा है.

इसका नाम चौंकाने वाला है क्योंकि विंडोज 8 ने सीधे विंडोज 10 पर छलांग लगाई है.

विंडोज 10 का सॉफ़्टेवेयर मोबाइल फ़ोन, टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर जैसी कई डिवाइस पर चलेगा.

इसकी एक ख़ास बात है कि इसमें <link type="page"><caption> विंडोज 8</caption><url href="http://195.188.87.10/hindi/science/2012/06/120602_windows8_preview_ac.shtml" platform="highweb"/></link> से ग़ायब होने वाले स्टार्ट मेन्यू की फिर से वापसी हो रही है.

<link type="page"><caption> पढ़िएः अब बाज़ार में आएगा चीनी 'विंडोज़' !</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2014/08/140826_china_new_operating_system_vs" platform="highweb"/></link>

स्टार्ट मेन्यू से होगा फ़ायदा?

माइक्रोसॉफ़्ट के विंडोज 10 में ईमेल, फ़ेसबुक मैसेज और मौसम की भविष्यवाणी जैसे मेन्यू होंगे.

विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 8 में स्टार्ट मेन्यू नहीं था.

विंडोज 8 की अपने पुराने संस्करणों से काफ़ी अलग होने के कारण आलोचना हुई थी. इसके कारण कुछ संस्थाओं ने इसका इस्तेमाल नहीं किया.

इसके बारे में माइक्रोसॉफ़्ट पर नज़र रखने वाले डेविड जॉन्सन कहते हैं, "माइक्रोसॉफ़्ट के लिए विंडोज 10 की सफलता बेहद महत्वपूर्ण है."

वो कहते हैं कि विंडोज 10 में स्टार्ट मेन्यू की वापसी से इस ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर लोगों की झिझक ख़त्म हो सकती है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>