आवाज़ से चिड़िया पहचानेगा सॉफ्टवेयर

इमेज स्रोत,
वैज्ञानिकों ने एक ऐसा अति उन्नत सॉफ्टवेयर तैयार किया है जो आवाज़ पहचानकर बता देगा कि ये किस पक्षी की आवाज़ है.
वैज्ञानिकों ने इस सॉफ्टवेयर में अलग-अलग पक्षियों की रिकॉर्ड की गई आवाज़ का इस्तेमाल किया है. उन आवाज़ों का भी इस्तेमाल किया है जब कई चिड़ियां समूह में होती हैं और एक साथ चहचहा रही होती हैं.
यह रिपोर्ट जर्नल पीयरजे में छपी है. डॉक्टर डेन स्टोवेल इस रिपोर्ट के मुख्य लेखक हैं.
उन्होंने बीबीसी को बताया, ''चिड़ियों की कई मौजूदा प्रजातियों की आवाज़ की रिकॉर्डिंग्स को सुनकर और कम्प्यूटर की मदद से मैं ये बताने में सक्षम था कि ये अमुक आवाज़ किस पक्षी की है.''
फ्यूचर लर्निंग
यह तकनीक 'फीचर लर्निंग' तकनीक कहलाती है जिसमें गणित के सवालों को हल करने की विधि का इस्तेमाल किया जाता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, अपने आप काम करने वाली यह प्रणाली अक्सर बेहतर परिणाम देती है.
इस तकनीक को हज़ारों चिड़ियों की आवाज़ पर आज़माया गया. इनमें ब्रिटिश लाइब्रेरी साउंड आर्काइव से लिए गए नमूने भी शामिल हैं.

इमेज स्रोत, AFP
डॉक्टर स्टोवेल कहते हैं, ''चिड़ियों का गाना बेहद जटिल होता है. यहां तक कि उनकी जो सबसे साधारण आवाज़ होती है, वह भी बड़ी जटिल होती है क्योंकि वो सुनने में एक जैसी ही लगती है.''
डॉक्टर स्टोवेल अब एक ऐसी तकनीक पर काम कर रहे हैं जो शायद ये बता दे कि दो परिंदों के बीच क्या रिश्ता है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link>. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












