मंगल की कक्षा में पहुंचा नासा का 'मैवेन'

मैवेन

इमेज स्रोत, ESA

    • Author, जोनाथन एमोस
    • पदनाम, विज्ञान संवाददाता, बीबीसी न्यूज़

अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का उपग्रह 'मैवेन' सफलतापूर्वक मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंच गया.

अंतरिक्ष में दस महीने की लंबी यात्रा के बाद 'मैवेन' ने प्रक्षेपक की मदद से गतिरोधों को पार किया.

इसने 33 मिनट में मंगल ग्रह के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए आवश्यक गति हासिल कर ली थी.

'मैवेन' लाल ग्रह यानी मंगल के वातावरण का अध्ययन करेगा.

मैवेन पहुंचा पहले

'मैवेन' को मंगल ग्रह की ऐसी कक्षा में स्थापित किया गया है, जहां इसे ग्रह की एक परिक्रमा पूरी करने में 35 घंटे का समय लगेगा.

मैवेन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, नासा का अंतरिक्ष यान मैवेन दस महीने पहले मंगल की यात्रा पर रवाना हुआ था

वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इससे उन प्रक्रियाओं का पता लगाने में मदद मिलेगी जिनके चलते मंगल ग्रह की हवा इस्तेमाल के लायक नहीं है.

फिलहाल मंगल ग्रह पर हवा का दबाव इतना कम है कि सतह पर मुक्त जल भाप बन कर उड़ जाता है.

'मैवेन' से मिलने वाले आँकड़ों से वैज्ञानिकों को मंगल के वर्तमान और अतीत के वातावरण की परिस्थितियों का बेहतर मॉडल विकसित करने में मदद मिलेगी.

भारत के पहले मंगलयान से 48 घंटे पहले 'मैवेन' मंगल की कक्षा में पहुंच गया है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>