मंगल यात्रा के लिए उड़ी नासा की 'उड़नतश्तरी'

इमेज स्रोत, NASA
- Author, जोनाथन एमोस
- पदनाम, विज्ञान संवाददाता, बीबीसी न्यूज़
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) ने मंगल ग्रह पर भविष्य में यान को उतारने की तकनीक के संबंध में सफल परीक्षण किया है.
उड़नतश्तरी के आकार के इस यान को गैस के गुब्बारे की मदद से ऊंचाई पर भेजा गया.
इसका मक़सद एक नए तरह के पैराशूट का परीक्षण था जो मंगल ग्रह की सतह पर अंतरिक्ष यान उतारते समय उसे धीमा करने में मददगार हो सके. इसके साथ इसमें एक हाव से फूलने वाला केवलर रिंग भी लगा था.
परीक्षण में पैराशूट के अलावा बाक़ी सभी उपकरणों ने सही तरीक़े से काम किया. पैराशूट पूरी तरह से खुलने में नाकाम रहा.
यह परीक्षण हवाई क्षेत्र से किया गया था.
मंगल ग्रह
शनिवार को जिस लो-डेंसिटी सुपरसोनिक डेएक्सीलेरेटर (एलडीएसडी) अंतरिक्ष यान का परीक्षण किया गया, वह उड़ान के बाद प्रशांत महासागर में गिर गया.
नासा को उम्मीद है कि इससे भविष्य में मंगल पर अधिक वज़न वाले यानों को उतारने में मदद मिल सकेगी.

इमेज स्रोत, AP
फ़िलहाल वज़न ले जाने की क्षमता डेढ़ टन के आसपास है. अगर इंसान मंगल तक पहुंचना चाहते हैं, तो इस क्षमता को कम से कम 10 टन ले जाना होगा.
इस उड़ान के डॉटा रिकॉर्डर का पता लगाने के लिए कई दल रवाना किए गए हैं.
परीक्षण
हीलियम वाले गु्ब्बारे को अमरीकी नौसेना की प्रशांत महासाहर क्षेत्र में मौजूद कुई मिसाइल रेंज फ़ैसिलिटी से क़रीब 35 किलोमीटर ऊंचाई तक पहुंचने में दो घंटे का वक़्त लगा.

इमेज स्रोत, NASA
परीक्षण से पहले नासा के इंजीनियरों ने कहा था कि उनको इस परीक्षण उड़ान से उपयोगी आंकड़े मिलेंगे. अगले साल हवाई में इस परियोजना के तरह दो और परीक्षण होने की उम्मीद जताई जा रही है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












