मंगल ग्रह पर क्या ऐसे कपड़े पहनेंगे?

इमेज स्रोत, NASA
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भविष्य के अंतरिक्षयात्रियों के लिए ऐसा स्पेस सूट तैयार किया है जिसे मंगल ग्रह पर पहना जाएगा.
नासा ने कहा है कि ज़ेड-2 स्पेससूट सिर्फ़ नमूने के तौर पर तैयार किया गया है लेकिन इसकी कुछ ख़ासियत को उस स्पेससूट में भी शामिल किया जाएगा जो मंगल पर जाने वाले पहले अंतरिक्षयात्री पहनेंगे.
इस सूट में ऐसे पदार्थ का इस्तेमाल होगा जिससे प्रकाश निकलेगा और उसमें बदलाव कर उसे किसी व्यक्ति के लिए ढाला जा सकेगा.
"टेक्नोलॉजी" डिज़ाइन ने दो अन्य सूट को मात दी है. अन्य सूट में से एक "बायो-मिमिक्री" सूट है जो जल में पाए जाने वाले जंतुओं से निकलने वाले प्रकाश की नकल करता है और मछलियों और रेंगने वाले जंतुओं की मोटी खाल जैसा है. वहीं "ट्रेंड्ज़ इन सोसायटी" सूट कुछ वैसा था जैसा भविष्य में पहने जाने वाले कपड़े होंगे.
'मज़बूती'

इमेज स्रोत, NASA JPL CALLTECH MSSS
ज़ेड-2 को बनाने में थ्री-डी प्रिंटर से बने पुर्ज़े होंगे और थ्री-डी लेज़र स्कैन की मौजूदगी से ये तय होगा कि हर सूट हर अंतरिक्षयात्री को अच्छे से फ़िट हो.
इसका परीक्षण वैक्यूम चैंबर में होगा, नासा के ट्रेनिंग पूल में होगा और एक ऐसी जगह होगा जो मंगल की चट्टान भरी सतह जैसी दिखाई देती है.
साल 2012 में नासा ने ज़ेड-वन सूट जारी किया था जो टॉय स्टोरी फ़िल्म के किरदार के पहने सूट जैसा दिखाई देता था.
नासा ने कहा है, "ज़ेड सिरीज़ का हर सूट उन तकनीकों को आगे बढ़ाएगा जो एक दिन मंगल ग्रह पर पहुंचने वाले पहले मानव के सूट में होंगी."
नासा का ये भी कहना है, "इसका ऊपरी हिस्सा वो मज़बूती देता है जो किसी दूसरे ग्रह पर होने वाली गतिविधियों के लिए ज़रूरी होगी."
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












