शनि से कैसी दिखती है पृथ्वी ?

अमरीकी अंतरिक्ष एजंसी नासा ने शनि की कक्षा में परिक्रमा कर रहे एक अंतरिक्ष यान से क़रीब एक अरब मील की दूरी से ली गई पृथ्वी और चंद्रमा की तस्वीरें जारी की हैं.
कैसिनी नाम के इस अंतरिक्ष यान ने 19 जुलाई को ये <link type="page"><caption> तस्वीरें</caption><url href=" Filename: Χ http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/05/130501_saturn_hurricane_casini_pic_vd2.shtml" platform="highweb"/></link> ली थीं. इन तस्वीरों में हमारी पृथ्वी और उसका एकमात्र उपग्रह चंद्रमा एक बिंदु की तरह नजर आ रहे हैं.
इन तस्वीरों के जरिए वैज्ञानिक वोयजर-एक की ओर से 1990 में ली गईं 'पेल ब्लू डॉट' तस्वीरों के प्रति सम्मान जताना चाहते हैं.

य<italic/>ह पहली बार था जब लोगों को पहले से ही पता था कि उनकी काफ़ी दूर से <link type="page"><caption> तस्वीर</caption><url href=" http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2012/12/121207_nasa_india_deewali_sm.shtml" platform="highweb"/></link> ली जा रही है.
<link type="page"><caption> नासा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2012/12/121213_nasa_everest_pp.shtml" platform="highweb"/></link> की ओर से शुरू किए गए कार्यक्रम के तहत कैसिनी पर लगे कैमरे का संचालन करने वाली टीम की प्रमुख कैरोलिन पार्को ने लोगों से हाथ हिलाने के लिए कहा. इसे <link type="page"><caption> अंतरग्रहीय</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/05/130527_jupiter_moon_alien_ap.shtml" platform="highweb"/></link> अंतरिक्ष फ़ोटो सेशन का नाम दिया गया है.

कोलोराडो के ब्यूलडर के अंतरीक्ष विज्ञान संस्थान से डॉक्टर पार्को ने कहा,''मुझे यह रोमांचित कर रहा है कि दुनिया भर के लोग अपनी आम गतिविधियों से थोड़ा समय निकालकर बाहर गए और उन्होंने रोबोट और इन तस्वीरों को बनाने वालों के अंतरग्रहीय अभिवादन का आनंद उठाया.''
पृथ्वी की यह तस्वीर बहुत ही दुर्लभ है, क्योंकि यह सौर प्रणाली के बाहर से ली गई है. इस दूरी से पृथ्वी सूर्य से काफी क़रीब है.
इस दूरी से अगर कोई व्यक्ति अगर सीधे सूर्य की ओर देखे तो उसके आंखों की रोशनी जा सकती है और कैमरों में लगे संवेदनशील यंत्र चमकीली किरणों से ख़राब हो सकते हैं.
अंतरीक्ष यान से ये तस्वीरें तब ली गईं जब सूर्य शनि के पीछे चला गया था और प्रकाश का आना बंद हो गया था.
<italic><bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)</bold></italic>












