ई-बे पर संदिग्ध लिंक

इमेज स्रोत, PA
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ई-बे की सुरक्षा में घुसपैठ के कारण ई-बे की साइट पर कुछ लिंक क्लिक करने पर ग्राहक एक ऐसी वेबसाइट पर पहुँच गए जहाँ उनकी जानकारी चोरी होने का ख़तरा था.
धोखाधड़ी के लिए बनाई गई वेबसाइट को बिलकुल ई-बे जैसा ही डिज़ाइन किया गया था ताक़ि भरोसे में आकर ग्राहक अपनी बैकिंग जानकारी शेयर कर दें.
हैकिंग के बारे में ई-बे को बुधवार को जानकारी दी गई थी लेकिन बीबीसी के कॉल करने के 12 घंटे बाद ही स्पैम लिंक हटाए जा सके.
एक सुरक्षा विशेषज्ञ का कहना है कि वे संदिग्ध लिंक हटाने में इतना समय लिए जाने से हैरत में हैं.
बड़ा ख़तरा
यूनीवर्सिटी कॉलेज लंदन के इंफ़ोर्मेशन सिक्यूरिटी रिसर्च ग्रुप से जुड़े डॉक्टर स्टीवेन मर्डोक कहते हैं, "ई-बे एक बड़ी कंपनी है और ऐसी स्थिति से निपटने के लिए उसके पास चौबीस घंटे काम करने वाली टीम होगी."
उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मामले में ई-बे काफ़ी सक्षम है लेकिन निश्चित तौर पर इस मामले में वह फँस गई है.
वे बताते हैं कि क्रॉस साइट स्क्रिप्टिंग के ज़रिए वेबसाइट को हैकिंग का निशाना बनाया गया.
यह वेबसाइटों के लिए दस सबसे बड़े ख़तरों में से एक है.

इमेज स्रोत, Reuters
मामूली हैकिंग
हालांकि ई-बे के प्रवक्ता ने इस हैकिंग को मामूली घटना बताने की कोशिश की.
प्रवक्ता ने कहा, "यह रिपोर्ट सिर्फ़ ई-बे यूके के एक लिंक के बारे में हैं जिस पर क्लिक करने से ग्राहक संदिग्ध पन्नों पर जा सकते थे."
उन्होंने कहा, "हम सुरक्षा को बेहद गंभीरता से लेते हैं और संबंधित लिंक को हटा रहे हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए</bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












