नींद में भी 'जागता है दिमाग'

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि व्यक्ति जब सो रहा होता है तब भी उसका दिमाग़ काम कर रहा होता है.
विज्ञान पत्रिका 'करेंट बायोलॉजी' में प्रकाशित ये शोध कैंब्रिज और पेरिस के वैज्ञानिकों ने किया.
इसमें सोते और जागते समय दिमाग के व्यवहार का अध्ययन किया गया.
शब्द से परिचय
वैज्ञानिकों ने प्रतिभागियों को उस समय एक शब्द से परिचित करवाया, जब वो जाग रहे थे. लेकिन सोते समय भी उन लोगों ने उस शब्द पर सही प्रतिक्रिया दी.
इसमें कहा गया है कि सोते समय दिमाग कठिन काम भी कर सकता है, ख़ासकर जब काम स्वचालित हो.

अब आगे होने वाले अध्ययन इस बात पर केंद्रित होंगे कि क्या सोने के समय का भी फ़ायदा उठाया जा सकता है.
इस अध्ययन में वैज्ञानिकों ने प्रतिभागियों के दिमाग का व्यवहार देखने के लिए एक इलेक्ट्रोइनसिफेलोग्राम (ईईजी) का इस्तेमाल किया.
इसमें प्रतिभागियों से पूछा गया कि जो शब्द बोला जा रहा है, वह किसी जानवर से संबंधित है या वस्तु से. प्रतिक्रिया देने के लिए उन्हें एक बटन दबाना था.
अध्ययन में शामिल पेरिस के वैज्ञानिक सिड कोईडर ने कहा, ''हमने दिखाया कि एक सोए हुए व्यक्ति का दिमाग उससे अधिक सक्रिय रहता है जितना कि कोई व्यक्ति सोचता है.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












