2014 में ऐपल की 10 बड़ी घोषणाएं

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, अभिजीत मुखर्जी
- पदनाम, टेक ब्लॉगर
साल 2014 के सबसे बड़े ऐपल कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई. आइए एक नज़र डालते हैं ऐसी ही दस बड़ी घोषणाओं पर.
1. नए आइफ़ोन्स
ऐपल ने दो नए आईफ़ोन लॉन्च किए हैं. आईफ़ोन 6 स्क्रीन साइज़ 4.7 इंच में उपलब्ध होगा जबकि आईफ़ोन 6 प्लस, 5.5 इंच में आएगा.
2. नया चिप
आईफ़ोन 6 सिरीज़ में नए ‘ए-8’ चिप लगे हैं जो इन दोनों फ़ोन्स को और तेज़ और शक्तिशाली बनाते हैं.
3. कैमरा
नए आईफ़ोन्स के कैमरे में और सुधार किए गए हैं, जिससे हाई क्वालिटी वीडियो रिकॉर्डिंग और शार्प स्टिल फ़ोटो लिए जा सकते हैं. आईफ़ोन 6 प्लस में ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइज़ेशन फ़ीचर दिए गए हैं.
4. नया ऑपरेटिंग सिस्टम
नए आईफ़ोन्स में आईओएस – 8 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा. आईओएस – 8 उपभोक्ताओं को 17 सितंबर से उपलब्ध होगा.
5. फ़ोन की क़ीमत

इमेज स्रोत, Reuters
आईफ़ोन 6 और 6 प्लस की क़ीमतें अमरीका में कांट्रैक्ट के साथ 199 से 499 डॉलर के बीच होंगी. नए आईफ़ोन्स सफ़ेद, गोल्ड और स्पेस ग्रे रंगों में 19 सितंबर से अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में मिलने लगेंगे.
6. ऐपल पे
फोन और घड़ी के साथ कंपनी ने अपना मोबाइल पेमेंट सिस्टम भी लॉन्च किया है, जिसे ‘ऐपल पे’ नाम दिया गया है. ये पारंपरिक नकद या कार्ड से भुगतान की बजाए मोबाइल के इशारे पर भुगतान करता है.
7. ऐपल वॉच

इमेज स्रोत, AP
एक लंबे इंतज़ार के बाद ऐपल ने आखिरकार अपना पहला स्मार्टवॉच, ‘ऐपल वॉच’ लॉन्च कर दिया है. ये कई तरह के पट्टों के साथ उपलब्ध होगा और इसकी क़ीमत 349 डॉलर रखी गई है.
8. सबसे करीब घड़ी
ऐपल का कहना है कि स्मार्टवॉच के रुप में उन्होंने यूज़र्स के अब तक के सबसे करीब रहने वाला गैजेट बनाया है. इस घड़ी में फिटनेस से लेकर कई ज़रूरी जानकारियां भी देने वाले फ़ीचर्स हैं.
9. डिजिटल क्राउन
ऐपल वॉच के ज़्यादातर फ़ीचर्स उसके बगल में बने एक डायल से नियंत्रित होते हैं, ऐपल इसे ‘डिजिटल क्राउन’ कहता है.
10. यू2 का एल्बम आइट्यून्स पर

इमेज स्रोत, AFP
ऐपल के समारोह का समापन यू2 रॉक बैंड की लाइव प्रस्तुति से हुआ. इसी मौके पर बैंड ने अपने नए एल्बम के अक्टूबर में आइट्यून्स लॉन्च की भी जानकारी दी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












