क्या वाकई स्मार्ट है ये घड़ी?

ऐपल ने अपना पहला स्मार्ट वॉच लॉन्च किया है. कैसी दिखती है नई आईवॉच और नए आईफ़ोन्स, देखिए यहां.

ऐपल ने दो नए स्मार्टफ़ोन, आईफ़ोन 6 और आईफ़ोन 6 प्लस लॉन्च किया है. दोनों ही फ़ोन अब तक के आईफ़ोन्स से आकार में बड़े लेकिन पतले हैं. आईफ़ोन 6 का स्क्रीन साइज़ 4.7 इंच है, वहीं आईफ़ोन 6 प्लस 5.5 इंच का है.
इमेज कैप्शन, ऐपल ने दो नए स्मार्टफ़ोन, आईफ़ोन 6 और आईफ़ोन 6 प्लस लॉन्च किया है. दोनों ही फ़ोन अब तक के आईफ़ोन्स से आकार में बड़े लेकिन पतले हैं. आईफ़ोन 6 का स्क्रीन साइज़ 4.7 इंच है, वहीं आईफ़ोन 6 प्लस 5.5 इंच का है.
'ऐपल वॉच' स्टीव जॉब्स की मौत के बाद लॉन्च किया गया पहला नए तरह का उत्पाद है.
इमेज कैप्शन, 'ऐपल वॉच' स्टीव जॉब्स की मौत के बाद लॉन्च किया गया पहला नए तरह का उत्पाद है.
इस स्मार्ट घड़ी में फिटनेस ट्रैकर और अन्य कई तरह के ऐप्स चलाए जा सकते हैं.
इमेज कैप्शन, इस स्मार्ट घड़ी में फिटनेस ट्रैकर और अन्य कई तरह के ऐप्स चलाए जा सकते हैं.
स्मार्ट घड़ी के बाज़ार में पहले से ही कई उत्पाद मौजूद है, लेकिन जानकारों का मानना है कि ऐपल का इतिहास देर से बाज़ार में आकर रुख बदलने का रहा है.
इमेज कैप्शन, स्मार्ट घड़ी के बाज़ार में पहले से ही कई उत्पाद मौजूद है, लेकिन जानकारों का मानना है कि ऐपल का इतिहास देर से बाज़ार में आकर रुख बदलने का रहा है.
ऐपल ने एक नए तरह का पेमेंट गेटवे, ‘ऐपल पे’ भी लॉन्च किया है. दोनों नए आईफ़ोन्स में ‘ऐपल पे’ उपलब्ध होगा. ये एनएफचसी यानी नियर फ़ील्ड कम्युनिकेशन तकनीक पर काम करता है.
इमेज कैप्शन, ऐपल ने एक नए तरह का पेमेंट गेटवे, ‘ऐपल पे’ भी लॉन्च किया है. दोनों नए आईफ़ोन्स में ‘ऐपल पे’ उपलब्ध होगा. ये एनएफचसी यानी नियर फ़ील्ड कम्युनिकेशन तकनीक पर काम करता है.
नए ऐपल फ़ोन्स में कई नए तरह के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर फ़ीचर्स हैं. जैसे तेज़ गति के लिए ए8 चिप, 1080 पी एचडी वीडियो रिकॉर्डर, और भी बहुत कुछ.
इमेज कैप्शन, नए ऐपल फ़ोन्स में कई नए तरह के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर फ़ीचर्स हैं. जैसे तेज़ गति के लिए ए8 चिप, 1080 पी एचडी वीडियो रिकॉर्डर, और भी बहुत कुछ.