बच्चे को लिखने पढ़ने में दिक्क़त है?

साज सीखते बच्चे

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

अमरीकी में हुए एक शोध में कहा गया है कि जिन बच्चों को लिखना पढ़ना सीखने में परेशानी आती है वो संगीत या फिर किसी साज़ को बजाना सीखने से दूर हो सकती है.

STYबच्चों के लिए रंगमंच टाइम पास नहींबच्चों के लिए रंगमंच टाइम पास नहींगर्मी की छुट्टियों में बच्चों के लिए रंगमंच कार्यशालाओं का आयोजन होता है. मुंबई में दो प्रतिष्ठित संस्थाएं इस तरह के बड़े रंग उत्सव करते हैं. क्या बच्चों के लिए इस तरह की गतिविधियां सिर्फ़ वक्त बिताने का ज़रिया हैं.पढ़िए विशेष रिपोर्ट.2014-06-04T17:50:08+05:302014-06-07T04:03:14+05:302014-06-07T04:03:14+05:302014-06-07T04:03:14+05:30PUBLISHEDhitopcat2

शोध के सिलसिले में नौ से दस साल के बच्चों को एक साल म्यूज़िक सिखाया गया.

जबकि संगीत सीखने वाले बच्चे कुछ हद तक लिखना पढ़ना सीख पाए लेकिन जिन्होंने म्यूजिक बिलकुल ही नहीं सीखा, उनका प्रदर्शन असंतोषजनक रहा.

हालांकि म्यूज़िक ठीक तरह से सीखने वाले बच्चों के समूह ने भाषा सीखने के मामले में कहीं बेहतर प्रदर्शन किया.

एकाग्रता का विकास

पढ़ाई करता बच्चा

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

नॉर्थवेस्टर्न यूनीवर्सिटी की डॉक्टर नीना क्रॉउस की अगुवाई में किए गए इस शोध में शिकागो और लॉस एंजीलिस के गरीब इलाकों के सैंकड़ों स्कूली बच्चों को शामिल किया गया था.

PGLये मासूम शरणार्थीये मासूम शरणार्थीसीरिया में जारी गृहयुद्ध की सबसे बड़ी क़ीमत मासूम चुका रहे हैं.11 लाख बच्चे देश के बाहर राहत कैंपों में रहने को मजबूर है. देखिए तस्वीरें.2014-05-20T14:43:10+05:302014-05-21T10:20:49+05:30PUBLISHEDhitopcat2

डॉक्टर नीना ने पहले भी एक रिसर्च किया था जिसमें शोध का विषय था कि म्यूज़िक सीखने से क्लासरूम में बच्चों की याददाश्त और एकाग्रता का विकास होता है.

हालांकि उसमें खाते पीते घरों के बच्चों पर संगीत सीखने से होने वाले बदलावों को समझने की कोशिश की गई थी.

<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>