टीवी कार्य्रक्रम में जंक फ़ूड को तरजीह

इमेज स्रोत, thinkstock
- Author, जेम्स गैलाघर
- पदनाम, स्वास्थ्य और विज्ञान संवाददाता, बीबीसी न्यूज़
ब्रिटेन में बच्चों के टीवी कार्यक्रमों के दौरान मोटापा और बीमारियाँ बढ़ाने वाले खाने की चीज़ों की भरमार दिखाई दे रही है.
ब्रिटेन में बच्चों के टीवी शो में जंक-फ़ूड के विज्ञापन पर रोक है लेकिन कार्यक्रम के दौरान बच्चों को जो कुछ खाते-पीते दिखाया जाता है उसे लेकर चिंता जताई जा रही है.
लिमरिक यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने लंबे समय तक बीबीसी और आयरिश टीवी आरटीई पर बच्चों के कार्यक्रम ग़ौर से देखने के बाद पाया कि कार्यक्रमों में अधिक मक्खन, नमक और चीनी वाले खाने काफ़ी ज़्यादा दिखाए जा रहे हैं.
चिंतित करने वाले कार्यक्रम
लिमरिक यूनिवर्सिटी की प्रोफ़ेसर क्लाडगा ओ गोरमन का कहना है कि "टीवी कार्यक्रमों में जिस तरह का खाना और जितनी मात्रा में दिखाया जा रहा है वह चिंता पैदा करने वाला है, ऐसे दिखाया जा रहा है मानो इस तरह के खाने का कोई बुरा असर ही नहीं होता."
हालांकि जब इन्हीं चीज़ों के विज्ञापनों पर शोध किया गया तो पाया गया कि बच्चे ऐसे ब्रांडों से अपने आपको जोड़ लेते हैं.

इमेज स्रोत, AFP
बीबीसी के एक प्रवक्ता ने कहा है कि उनके ऐसे कई कार्यक्रम हैं जिनके ज़रिए बच्चों को स्वस्थ और संतुलित खाने के बारे में बताया जाता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








