ट्विटरः अब 20 भाषाओं में विज्ञापन

ट्विटर

इमेज स्रोत, Reuters

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अब अलग-अलग भाषाओं में विज्ञापन नजर आएंगे.

ट्विटर जल्दी ही एक ऐसा फीचर लेकर आने वाला है जिसकी मदद से विज्ञापनकर्ता अब अलग अलग भाषाओं के यूजर्स तक अपनी पहुंच बना पाएंगे.

ज्यादा से ज्यादा विज्ञापनकर्ताओं को अपनी ओर खींचने के लिए इसे ट्विटर के सबसे नवीनतम कदम के रूप में देख जा रहा है.

विज्ञापन ट्विटर की आमदनी का सबसे बड़ा ज़रिया है. इस साल की पहली तिमाही में बिक्री का 90 फीसदी हिस्सा विज्ञापन के ज़रिए ही हासिल हुआ.

<link type="page"><caption> ट्विटर को 64.5 करोड़ डॉलर का घाटा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/02/140206_twitter_loss_dp.shtml" platform="highweb"/></link>

ट्विटर के राजस्व के ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, "विज्ञापनकर्ता अब लोगों की भाषा के आधार पर उनके द्वारा प्रोमोट किए गए ट्वीट्स और अकाउंट्स तक पहुंचेंगे. जबकि यूर्जस को ये फायदा होगा कि वे अब नए और महत्वपूर्ण विज्ञापनों को अपनी भाषा में देख सकेंगे."

<link type="page"><caption> ट्विटर पर फ़ॉलोअर्स की ख़रीद-फ़रोख़्त!</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2014/01/140103_fake_followers_twitter_rd.shtml" platform="highweb"/></link>

वैश्विक पहुंच?

ट्विटर

इमेज स्रोत, twitter

इमेज कैप्शन, ट्विटर पर अब अलग अलग भाषाओं में विज्ञापन नजर आएंगे

ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म में हाल में विकास की गति धीमी रही है.

हाल की वित्तीय रिपोर्ट के अनुसार 25 करोड़ 50 लाख सक्रिय यूजर्स वाले ट्विटर का कहना है कि पिछली तिमाही की तुलना में इस साल की पहली तिमाही में मासिक स्तर पर यूजर्स की संख्या 5.8 फीसदी बढ़ गई है.

विशेषज्ञों के आकलन के अनुसार विकास की दर धीमी आंकी गई.

<link type="page"><caption> अगर आप भी हर वक्त ऑनलाइन हैं तो...!</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/01/140119_social_media_in_daily_life_aa.shtml" platform="highweb"/></link>

यही नहीं, इस बात पर भी चिंता जताई जा रही है कि कंपनी के यूजर्स की संख्या तो बेहिसाब है मगर उसी अनुपात में इसकी आमदनी नहीं बढ़ पा रही.

यदि ट्विटर की बात की जाए तो बताया जा रहा है कि हाल की तिमाही में इसे 13 करोड़ 30 लाख डॉलर का शुद्ध घाटा हुआ है.

इससे उबरने के लिए कंपनियां अपनी आमदनी में इज़ाफा करने के तरीके तलाश रही हैं.

20 भाषाएं

ट्विटर

इमेज स्रोत, Getty

ट्विटर का इस्तेमाल करने वालों का एक बड़ा हिस्सा अमरीका से बाहर रहता है और कंपनी का कहना है कि नए फीचर की मदद से विज्ञापनकर्ता उन तक पहुंचने में सफल होंगे.

कंपनी का कहना है, "भाषा के आधार पर यूजर्स को लक्षित करने से उन कारोबारियों को फायदा होगा जो खास भाषा वाले मैसेजिंग की मदद से वैश्विक स्तर पर लोगों तक पहुंचना चाहती है, या उन लोगों तक पहुंचना चाहती है जो ऐसे देश में रहते हैं जो एक से ज्यादा भाषाएं बोली जाती हैं."

<link type="page"><caption> क्या फ़ेसबुक के दिन अब लदने वाले हैं?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/02/140204_facebook_birthday_sk.shtml" platform="highweb"/></link>

कंपनी के अनुसार यह नया फीचर 20 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध होगा.

ट्विटर ने कहा है कि वह यूजर्स की भाषा जानने के लिए कई तरह के तरीके इस्तेमाल करता है, जिसमें, "यूजर्स के प्रोफाइल सेटिंग में भाषा के चुनाव का विकल्प होता है और उस भाषा को जानने का विकल्प होता है जिसमें यूजर्स अपनी गतिविधियों का संचालन करेगा."

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>