आने वाला है दो-तरफा यूएसबी केबल का दौर

इमेज स्रोत,
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बीच डाटा ट्रांसफर करने के लिए एक मानक के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले यूएसबी केबल का एक नया डिजाइन सामने आया है.
यूएसबी 3.1 टाइप-सी अपनी तरह का पहला ऐसा यूएसबी केबल होगा जो सीधे-उल्टे दोनों तरफ से कनेक्ट किया जा सकेगा.
आमतौर पर यूएसबी केबल को कनेक्ट करते समय अक्सर उसे गलत साइड से लगाए जाने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. नए केबल से रोज-रोज की अड़चनों से पीछा छूटेगा.
नए यूएसबी केबल की तस्वीरें तकनीकी खबरों की साइट <link type="page"><caption> 'द वर्ज</caption><url href="http://www.theverge.com/2014/4/2/5573680/first-images-of-the-reversible-usb-cable" platform="highweb"/></link>' ने जारी की है.
इस यूएसबी को लागू करने वाले फोरम ने आशा व्यक्त की है कि नया डिजाइन जुलाई तक आएगा. इसलिए संभव है कि यूएसबी केबल निर्माता की ओर से नया पोर्ट तैयार होने में थोड़ा वक्त लग जाए.
कई सुधार

इमेज स्रोत,
मोबाईल फोन और कैमरा चार्ज करने के लिए प्रयोग में आने वाले टाइप-सी मानक का यह नया यूएसबी केबल आकार में मौजूदा माइक्रो-यूएसबी कनेक्टर जितना होगा.
पहला यूएसबी केबल साल 1990 के मध्य में जारी किया गया था. तब से अब तक यह डाटा कनेक्शन के लिए कंप्यूटर या दूसरे उपकरणों में केवल एक ओर से ही लगाया जाता रहा है.
वर्तमान यूएसबी केबल की अपेक्षा इस नए केबल में कई सुधार नजर आएंगे. जैसे कि, नया यूएसबी केबल 100 वाट तक की ऊर्जा का ट्रांसफर कर सकेगा.
इसके अलावा यूएसबी 3.1 में 10 गीगाबाइट्स की, वर्तमान यूएसबी से दोगुनी, गति से डाटा ट्रांसफर होगा.
यह एक उम्मीद का भी नाम है कि नए डिजाइन में और सुधार लाए जाएंगे.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












